शिक्षामंत्री उदय सामंत के हाथो मुख्यमंत्री आरोग्य कौशल्य विेकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल इक्विपमेंट टेकनॉलॉजी असिस्टंट कोर्स के सर्टिफिकेट का वितरण

 नागपूर- मेहमूदा शिक्षण व महिला ग्रामीण विकास बहुद्देशिय संस्था द्वारा संचालित सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी, लोणारा में उदय सामंत, कॅबिनेट मंत्री, उच्च व तकनिकी शिक्षा, महाराष्ट्र सरकार इनके हाथो मुख्यमंत्री आरोग्य कौशल्य विेकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल इक्विपमेंट टेकनॉलॉजी असिस्टंट कोर्स के सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) का वितरण किया गया । इस अवसर पर पूर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद, डॉ. रवी कलसाईत, प्राचार्य, सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ फार्मसी,  मदनकुमार कडवे, प्राचार्य, सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मसी, डॉ. स्वाती राऊत, प्राचार्या, सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, डॉ सिमा चिखले प्राचार्या, सेंट्रल इंडिया वुमेंस कॉलेज ऑफ एज्युकेशन डॉ. यास्मीन सिद्दीकी, प्राचार्या, सेंट्रल इंडिया अध्यापक विद्यालय, झरीना सलीम, प्राचार्या, इंडिया पब्लिक स्कूल, डॉ. शबाना अंजुम, स्वाती बोधनकर, राहिला अंजुम, मसर्रत अली, लोकेश महाजन तथा छात्र उपस्थित थे । इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री उदय सामंत ने देश में छात्रो के लिए कौशल्य विकास प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होने मेहमूदा शिक्षण संस्था के सर्वेसर्वा डॉ. अनिस अहमद को महाराष्ट्र के ग्रामिण क्षेत्र के छात्रो को एसे अवसर प्रदान करने के लिए बधाई दि तथा छात्रो को बधाई देते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया । डॉ. अनिस अहमद इन्होने छात्र समुदाय को अत्यंत समर्पण और प्रतिबध्द्ता के साथ कौशल्य विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित कीया ।उन्होने संस्था मे चलने वाले कौशल्य विकास प्रशिक्षण कोर्सेस के बारे मे बताया। उन्होने आदिवासी छात्रो के लिए लॉजिस्टिक हेल्थकेअर, टयुरिजम एंड हॉस्पीटॅलिटी, तथा टयुरिजम डिपार्टमेंट के अंतर्गत फ्रन्ट ऑफीस असिस्टंट, फुड एंड ब्रेवरेज स्टीवर्ड आदि शुरू होने वाले कोर्सेस की जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन झरीना सलीम तथा आभार प्रदर्शन शबाना अंजुम ने कीया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

घरफोडी करणारा आरोपी जेरबंद..!

Wed May 25 , 2022
नागपूर – पो.स्टे. पारडी येथील तपास पथक हे हद्दीत पेट्रोलीग करीत असतांना भांडेवाडी रेल्वे स्टेशन लगत मोकळया ठिकाणी अंधारात एक ईसम पायदळ संशयास्पद फिरतांना दिसुन आल्याने त्यास आवाज दिला असता तो पळु लागला त्याचा पाठलाग करुन त्यास ताब्यात घेवून त्यांचे नाव पत्ता विचारले असता त्याने आपले नाव संदीप उर्फ भुऱ्या गणेश लिल्हारे वय 19 वर्ष रा. प्लॅाट न. 49 आराधना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights