नागपुर :- शहर के 47 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है और एक साथ 25 और मंदिरों में लागू किया जाएगा. इस संबंध में निर्णय हिंदू जनजागृति समिति की बैठक में लिया गया.
सेमिनरी हिल्स हिलटॉप स्थित दुर्गामाता मंदिर में विद्याधर जोशी की अध्यक्षता में हिंदू जनजागृति समिति के ट्रस्टियों की बैठक हुई। इसी बैठक में ये फैसला लिया गया. इस बैठक में 9 मंदिरों के 25 ट्रस्टी उपस्थित थे। इस मौके पर जोशी और मंदिर के पुजारी प्रदीप पांडेय, ने कहा, ‘मंदिर हिंदू संस्कृति की नींव हैं और नींव मजबूत होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में मंदिर दिशाहीन हो गए हैं। उनकी समस्याएं सामने नहीं आतीं. मंदिरों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है ताकि मंदिरों की समस्याओं का समाधान हो और मंदिर सशक्त होकर पुनः हिंदुओं के लिए मार्गदर्शन केंद्र बनें। नागपुर में 47 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करना शुरू कर दिया गया है.
मुख्य उपस्थिति में नरेश बरडे, दिलीप कुकड़े, नियंत्रक अध्यक्ष, संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर, बेलोरी, श्रीकांत पिसोरकर,महाराष्ट्र मंदिर महासंघ, अतुल अरवेला, विदयाधर जोशी,आयोजक, मंदिर परिषद नागपुर, अभिजीत पोल्के, हिंदू जनजागृति समिति, नागपुर जिला, सम्यनवक व शैलेश अवस्थी, महादेव दमाहे मौजूद थे जोशी जी ने कहा कि 25 और मंदिरों में ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं.