कामठी- शहर में दादासाहेब कुंभारे परिसर स्थित विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल की 22 वें वर्धापन दिवस पर रंगाई पोताई, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत सजावट व मरम्मत कार्य का काम पूर्णता की ओर है। ड्रैगन पैलेस टेम्पल का निरीक्षण करने पहुंची ड्रैगन पैलेस टेम्पल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे ने संबंधित कर्मचारियों को सभी पेंडिंग कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आज बुधवार को उन्होंने स्वयं सेवा कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा को अच्छी तरह से स्वच्छ किया।
ड्रैगन पैलेस टेम्पल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड.सुलेखा कुंभारे द्वारा जारी पत्रक में बताया गया कि शांतिशिल्प विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल के 22 वें वर्धापन दिन पर शुक्रवार 19 से रविवार 21नंवबर तक ड्रैगन पैलेस महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में 19 नवंबर को सुबह 10.30 बजे कुशिनगर के भदंत ज्ञानेश्वर महाथेरो की प्रमुख उपस्थिति में विशेष बुद्ध वंदना व धम्मदेसना होगी। इस विशेष बुद्ध वंदना में भदंत महापंत, भदंत मेत्तानंद, भदंत नागदिपंकर, भिक्षु व भिक्षुणी संघ सहभागी होंगे। इस अवसर पर उपस्थित भिक्षु संघ को भोजनदान व कठीन चिवरदान एड. सुलेखा कुंभारे के हस्ते प्रदान किया जायेगा। साथ ही जापान के भिक्षु संघ इस विशेष बुद्ध वंदना में वीडियों कॉन्फरन्स द्वारा सहभागी होंगे। दाेपहर 12.30 से शाम 4 बजे तक हरदास विद्यालय, ड्रैगन इंटरनेशन स्कुल व अवंतिका हाइस्कूल के विद्यार्थी व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं शाम 6.30 बजे समाजभूषण, राष्ट्रीय प्रबोधनकार, गीतकार, संगीतकार, गायक प्रभाकर पोखरीकर (मुंबई) द्वारा ‘भिम शाही बानो’ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के साथ शकुंतला जाधव (भिमराज की बेटी फेम), डा. मिनाक्षी डोंगरे, दीपक बंसोडे, राहुल भोसले, दिनेश हेलोडे आदि मुंबई के कलाकारों द्वारा बुद्ध व भिम गीत प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर का सहभाग होगा। उल्लेखनीय है कि रविंद्र वानखेडे के उत्कर्ष म्युजिकल ऑर्केष्ट्रा तथा शिलवंत सोनटक्के एवं उनकी टीम द्वारा ‘प्रणाम भीम बुद्ध चरणी’ बुद्ध – भीम गीतों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। महोत्सव के उपलक्ष पर 19 से 21 नवंबर तक लघु व सुक्ष्म उद्योग विभाग, खादी ग्राम उद्योग, हातमाग विभाग, वस्त्रोद्योग, महीला बचत गट, स्वयंसेवी संस्था व अन्य संस्था के प्रदर्शनी सहभागी होंगे। प्रदर्शनी सुबह 11.30 से शाम 7 बजे तक लोगों के लिए उपलब्ध होगी। ड्रैगन पैलेस महोत्सव के सफलतार्थ ओगावा सोसायटी, डा. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र, हरदास शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्था, दादासाहब कुंभारे बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्था, ओगावा इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। एड.सुलेखा कुंभारे ने दर्शनार्थियों से ड्रैगन पैलेस टेम्पल में भगवान बुद्ध के दर्शन व परिसर के आनंदमय वातावरण का लाभ लेने की अपील की है।