डॉ.नरेंद्र भुसारी प्रेरक व्यक्तिमत्व – प्रफुल्ल पारख

नागपुर :- डॉ. नरेंद्र भुसारी प्रेरक व्यक्तिमत्व हैं। उन्होंने अनेक विद्यार्थियों का निर्माण किया हैं यह प्रशंसोदगार भारतीय जैन संगठना पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख व्यक्त किए। रविवार को डॉ. नरेंद्र भुसारी मित्र परिवार द्वारा श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर नागपुर के सभागृह में नरेंद्र भुसारी अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व निवासी उप जिलाधिकारी प्रमोद भुसारी ने की। मुख्य अतिथि श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा संघ के संघपति दिलीप शांतिलाल जैन, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते, विशेष अतिथि श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष दिलीप शिवनकर, सैतवाल जैन संगठन मंडल के सचिव प्रकाश मारवडकर, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप राखे, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल सैतवाल के अध्यक्ष प्रशांत भुसारी, जैन सहायता ट्रस्ट के पूर्व सचिव आनंदराव सवाने, पूर्व उपमहापौर किशोर कुमेरिया, डॉ. भुसारी की माता मालू भुसारी, माधुरी भुसारी मंच पर उपस्थित थी। सभी अतिथियों ने तीर्थरक्षा शिरोमणी आचार्यश्री आर्यनंदीजी गुरुदेव के फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। मंगलाचरण सृष्टि नखाते वासे ने किया। समारोह की प्रस्तावना राजेंद्र नखाते रखी। समारोह का संचालन मनोज बंड और आभार प्रदर्शन विनोद भुसारी ने किया।

इस अवसर पर प्रफुल्ल पारख ने कहा की डॉ.नरेंद्र भुसारी को काबिल बनने में उनकी माता का योगदान रहा तो सहयोगियों के द्वारा उन्होंने समाज में ख्याति प्राप्त की

डॉ. भुसारी न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का एक उदाहरण हैं, बल्कि समाज के उत्थान के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण भी प्रेरणादायक है। डॉ. भुसारी विद्यार्थियों के करियर बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में गए और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते रहे| भगवान की अनुकंपा है कि उन्होंने कई विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य किया |उनकी मेहनत और लगन से कई बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उनका काम हम सभी के लिए एक आदर्श है। डॉ.साहब की प्रेरणा से समाज में अन्य कार्य शुरू हुए है, वह अनेक क्षेत्रों में भी कार्य कर रहे हैं ,आने वाले भविष्य में प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहे और स्वस्थ रहें और उसी ऊर्जा के साथ समाज के लिए कार्य निरंतर करते रहे |समाज के प्रती उनकी प्रेरणा और योगदान को हम कभी भी भूल नही सकते। हमारे इस मित्र से ईर्षा करो पर उसको बडा बनाओ।

समाज उन्नति में डॉ. नरेंद्र भुसारी का योगदान – नितिन नखाते

अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते ने कहा कि डॉ. साहब ने अपने भाग्य की लकीरें खुद ही बनाई और उन्होंने अपना लक्ष्य खुद तय किया |परिवार में उन्होंने एक मुखिया के रूप में अपनी भूमिका निभाई ,परिवार में सबको साथ लेकर चलने और सभी का भविष्य बनाने कार्य डॉ. साहब ने किया है वे सामाजिक कार्यों में अग्रसर है बिना किसी पद के लालसा से डॉ.साहब सभी संस्थाओं के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे|उनका कार्य सराहनीय और प्रेरणादायक है। समाज उन्नति में उनका महत्वपूर्ण योगदान हैं। सभी अतिथियों ने गौरवपूर्ण विचार व्यक्त किए। बडी संख्या में मित्र परिवार और सहयोगी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गरिबांना जमीनीच्या पट्टे वाटपाची मुहूर्तमेढ नागपूरातून करता आली याचे समाधान - उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 

Tue Aug 6 , 2024
▪️ आजवर जवळपास 25 हजार गरिबांना जमीनीचे पट्टे वाटप ▪️ पक्क्या घरांसाठी प्रधानमंत्री आवास योजनेतून बळ देणार ▪️ लाडकी बहीण योजनेतून महिलांना दिड हजार रुपये  नागपूर :- जोपर्यंत गरिबाला त्याच्या घरासाठी, निवाऱ्यासाठी जमिनीचा अधिकार मिळणार नाही तो पर्यंत गरिब हा गरिबीतून बाहेर येऊ शकणार नाही. समाजातील प्रत्येक घटकाच्या विकासासाठी कटिबध्द होऊन विकासाची बांधिलकी आम्ही जपली आहे. 2014 मध्ये मी जेव्हा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!