ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष बने डॉ. बिप्लब मुझुमदार

– जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा

वाड़ी :- दत्तवाडी निवासी, समाजसेवी डॉ. बिप्लब मुझुमदार की ग्राहकों के हितों के लिये काम करनेवाली ग्राहक पंचायत, नागपुर जिले अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है.

हाल ही में ग्राहक पंचायत की जिले की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में ग्राहक पंचायत के विदर्भ अध्यक्ष श्यामकांत पात्रीकर, जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर के सचिव न्या. जयदीप पांडे, ‘येष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र राठी, विदर्भ प्रांत संगठक डॉ.कल्पना उपाध्याय उपस्थित थे.

बैठक में संस्था की कार्यप्रणाली, उपक्रम, काम के नियोजन पर चर्चा की गई. संचालन अर्चना पांडे व मुकुंद आडेवार ने किया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ.बिप्लब मुझुमदार नेे नागपुर जिला कार्यकारिणी घोषित की. इसमें सचिव- मुकुंद अडेवार, सहसचिव आनंद लुटडे, भावना क्षीरसागर, संपर्क प्रमुख प्रशांत लांजेवार, महिला विनयभंग समिति- डॉ. पल्लवी खापरीकर, रजनी चव्हाण, सांस्कृतिक प्रमुख- संजीवनी चौधरी, सदस्य- वर्षा तिवस्कर, दिपलक्ष्मी देवरे, सुलेखा सरोदे, महिला प्रमुख- डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा, प्रवासी महासंघ जिलाध्यक्ष- प्रशांत चिंचोलकर, घटक-डॉ.रसिकलाल कारिया, बेसा- बेलतरोडी प्रमुख कविता बोबडे, अश्विनी मेश्राम, उज्वला शहारे, का समावेश है. मुकेवार, धनराज नाकोसे, डॉ.निलेश वानखेडे, श्रीराम सातपुते, नथुरे प्रेमी युगल, डॉ. प्रीती सावरकर सारीका सोपानकर, रचना वासनिक आदि उपस्थित थे.

@ फाईल फोटो

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com