बजेरिया में जनजागरण समिति का दीपावली स्नेह मिलन। 

नागपुर :- जनजागरण सेवा समिति व्दारा बजेरिया चौक स्थित (कुंडले वाडा) में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ, प्रथम दीप प्रज्ज्वलन भु पूर्व पार्षद संजय कुमार बालपांडे, दिपक पटेल, मुन्नालाल गौर, रमन पैगवार,पिंन्टु बागडी, अजय साहु, भोई सेना के संस्थापक अशोक त्रि गौर ने किया,

अतिथियों का स्वागत खुशालचंद नायक, दिलीप भुरे,नीरज पटेल, भोला नायक, मदन गौर,बंसी गौर ने किया।

इस अवसर पर सरकारी सेवा निवृत्त कर्मचारी नरेश शेकपेटवार, गोविंद जोशी (मेयो) कृष्णा प्रजापति (कोआपरेटिव बॅंक) एवं प्रथम दिपक मामीडवार का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया, कार्यक्रम का संचालन हरीश कुंडले ने किया, प्रास्ताविक किसन मोहलिया ने समिति व्दारा 35 वषोऀ की चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला व सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी दि। सर्वश्री धनराज खोब्रागडे, गोपाल शर्मा, शंकर मामीडवार, सौरभ कहार, अमर बिनवार, आयुष मामीडवार, ओंकार कुंडले, धरम पाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कन्हान मड़ई का हजारों लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया

Tue Nov 21 , 2023
– मड़ई में लगे विविध स्टाल और कार्यक्रमों ने मड़ई आयोजन को शानदार बना दिया। कन्हान :-कन्हान मड़ई का हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया मड़ई में लगे विविध स्टाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मड़ई मे चार चांद लगा दिया। जय मानवता सार्वजनिक बहुउद्देशीय संस्था की ओर से दिनांक 15 से 20 तक छ दिवसीय मंडई मेले का आयोजन किया गया […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com