नागपुर :- जनजागरण सेवा समिति व्दारा बजेरिया चौक स्थित (कुंडले वाडा) में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ, प्रथम दीप प्रज्ज्वलन भु पूर्व पार्षद संजय कुमार बालपांडे, दिपक पटेल, मुन्नालाल गौर, रमन पैगवार,पिंन्टु बागडी, अजय साहु, भोई सेना के संस्थापक अशोक त्रि गौर ने किया,
अतिथियों का स्वागत खुशालचंद नायक, दिलीप भुरे,नीरज पटेल, भोला नायक, मदन गौर,बंसी गौर ने किया।
इस अवसर पर सरकारी सेवा निवृत्त कर्मचारी नरेश शेकपेटवार, गोविंद जोशी (मेयो) कृष्णा प्रजापति (कोआपरेटिव बॅंक) एवं प्रथम दिपक मामीडवार का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया, कार्यक्रम का संचालन हरीश कुंडले ने किया, प्रास्ताविक किसन मोहलिया ने समिति व्दारा 35 वषोऀ की चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला व सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी दि। सर्वश्री धनराज खोब्रागडे, गोपाल शर्मा, शंकर मामीडवार, सौरभ कहार, अमर बिनवार, आयुष मामीडवार, ओंकार कुंडले, धरम पाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।