नागपूर :- माल ढुलाई और अधोसंरचना विकास को गति प्रदान करते हुए, मध्य रेल के नागपुर मंडल ने मूर्सा स्टेशन से नवनिर्मित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) से प्रथम कोयला रेक (59 बीओएक्सएन वैगनों) का सफलतापूर्वक लोडिंग एवं प्रेषण किया है।
इस रेक को मेसर्स एमएसपीजी द्वारा लोड किया गया तथा इसे महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल साइडिंग (MFSG), भुसावल मंडल के अंतर्गत गंतव्य की ओर रवाना किया गया, जिसकी कुल दूरी 427 किलोमीटर है। इस मालवहन से लगभग ₹0.45 करोड़ का अतिरिक्त मालभाड़ा राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत इस कार्गो टर्मिनल का कमीशन होना, मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और व्यवसाय करने में आसानी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह टर्मिनल कोयले सहित अन्य वस्तुओं के थोक परिवहन में सहायक सिद्ध होगा, जिससे तेज, कुशल और निर्बाध लॉजिस्टिक सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
नागपुर मंडल, सार्वजनिक-निजी सहभागिता और आधारभूत संरचना में वृद्धि के माध्यम से माल लदान क्षमता को लगातार विस्तारित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मूर्सा स्थित यह नया टर्मिनल अधिक से अधिक माल ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय रेल के मालवहन हिस्सेदारी में वृद्धि होगी।
यह उपलब्धि आपूर्ति श्रृंखलाओं को सशक्त बनाने और एकीकृत एवं सतत लॉजिस्टिक प्रणाली के भारत सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में नागपुर मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।