धाराशिव जिले में राज्य में सबसे अधिक 42.2 मिमी वर्षा दर्ज

मुंबई :- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों (30 मई की सुबह तक) के दौरान सबसे अधिक वर्षा धाराशिव जिले में 42.2 मिमी दर्ज की गई। अन्य जिलों में बीड – 24 मिमी, जालना – 13.9 मिमी, सोलापुर – 12.1 मिमी और सिंधुदुर्ग – 11.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

राज्य के विभिन्न जिलों में 30 मई की सुबह तक औसतन दर्ज वर्षा (मिलीमीटर में) इस प्रकार है : रायगढ़ – 0.3, रत्नागिरी – 3.9, सिंधुदुर्ग – 11.2, पालघर – 0.1, नाशिक – 0.6, धुले – 0.4, जलगांव – 0.1, अहिल्यनगर – 0.5, सोलापुर – 12.1, सातारा – 1, सांगली – 0.9, कोल्हापुर – 0.8, छत्रपति संभाजीनगर – 0.6, जालना – 13.9, बीड – 24, लातूर – 5.1, धाराशिव – 42.2, नांदेड – 9.3, परभणी – 3, हिंगोली – 0.2, बुलढाणा – 2.2, अकोला – 0.1, वाशिम – 0.2, अमरावती – 3.4, यवतमाल – 6.5, वर्धा – 8.7, नागपुर – 1.4, भंडारा – 0.7, गोंदिया – 3.9, चंद्रपुर – 1.2, और गढ़चिरोली – 2.5।

धाराशिव जिले में अतिवृष्टि के कारण कुछ मार्गों पर वाहनों की दिशा बदली गई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

आंबोली घाट मार्ग पर भूस्खलन हटाया गया

सिंधुदुर्ग जिले के आंबोली घाट में सड़क पर भूस्खलन हुआ था। राष्ट्रीय महामार्ग एवं सार्वजनिक बांधकाम विभाग की टीमों ने मलबा हटाकर मार्ग को पुनः चालू कर दिया है।

इंडो अमाइन्स कंपनी में गैस रिसाव बंद, स्थिति नियंत्रण में

महाड स्थित इंडो अमाइन्स कंपनी में गैस रिसाव की घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है। राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र के अनुसार, गैस रिसाव अब बंद कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

ठाणे, नांदेड और सोलापुर में दुर्घटनाएं

दिनांक 29 मई 2025 को ठाणे जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। नांदेड जिले में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सोलापुर जिले में दीवार गिरने की घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

राज्य के सभी जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है। राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र सभी जिला नियंत्रण केंद्रों के संपर्क में है। बाढ़ जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

‘जागतिक तंबाखू विरोधी’ दिनानिमित्त 'दिलखुलास' कार्यक्रमात आरोग्यविषयक जागृती

Fri May 30 , 2025
मुंबई :- ‘जागतिक तंबाखू विरोधी दिनाचे’ औचित्य साधून, माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालय निर्मित ‘दिलखुलास’या कार्यक्रमात आरोग्यविषयक महत्त्वपूर्ण माहिती देणारी विशेष मुलाखत प्रसारित होणार आहे. जी. टी. रुग्णालय, मुंबई येथील दंत वैद्यक विभागाच्या प्रमुख आणि सहायक प्रा. डॉ. रेशम पाखमोडे यांच्या मार्गदर्शनातून तंबाखूच्या दुष्परिणामांबाबत जनजागृती करण्यात येणार आहे. ही विशेष मुलाखत शनिवार, 31 मे 2025 तसेच सोमवार, 2 जून आणि मंगळवार, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!