स्वीकृत लाइसेंस धारकों से अतिरिक्त रकम की मांग ” “राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षकों का फरमान”

– यह उत्पादन शुल्क विभाग के मंत्री का चुनावपूर्व सहायता निधि है क्या ?रिपब्लिकन भीम शक्ति

नागपुर :-  राज्य उत्पादन शुल्क विभाग नागपुर परिक्षेत्र के शहर एवं ग्रामीण भागों में जिला स्तर पर सैकड़ो बीयर बार रेस्टोरेंट देसी विदेशी शराब दुकानों बियर शॉपी के लिए अनुमति प्रमाण पत्र की सूची आने की प्रक्रिया अविरत शुरू रहती है स्वीकृत लाइसेंस धारकों के मालिक राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दिशा निर्देश एवं लगने वाले अधिकृत प्रमाण पत्र सहित देयक धनराशि की रकम जमा करने के बाद राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा अधिकृत हो जाते हैं लेकिन इस सब के बावजूद अधिकृत लाइसेंस धारक मालिकों को क्षेत्रवार राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक गण राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिक्षक कार्यालय में बुलाकर अतिरिक्त रकम की मांग की जा रही है यह जानकारी अतिविश्वस्त जानकारो द्वारा प्राप्त हुई है इस प्रकरण पर रिपब्लिकन भीमशक्ति महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर भीमटे ने अक्षेप व्यक्त कर कहा है की महाराष्ट्र राज्य के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के मंत्री महोदय का चुनावपूर्व सहायता निधि जमा करने हेतु राज्य के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आल्हा अधिकारियों को भी मौखिक आदेश दिया गया है क्या ? यह प्रश्न उपस्थित हो जाता है पार्टी कार्यालय द्वारा जारी प्रसिद्ध पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओर देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई सहित सभी राज्य स्तरीय जांच एजेंसीयों की सूची में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग का नाम निर्देश नहीं है या फिर इस विभाग के प्रति किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का संकेत दिया गया है ऐसा प्रतीत होता है पत्रक में कहा गया है कि राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक कार्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के द्वारा एवं निरीक्षकों के मोबाइल फोन की सघन जांच की जानी चाहिए जिससे नए-नए खुलासे प्राप्त हो सकते हैं राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में पनप रहा फल फूल रहा भ्रष्टाचार का गोरख धंधा विशाल पर्वत हो चुका है इस विभाग में फैले हुए संक्रमण को प्रतिबंधित करने सभी जांच एजेंसीयों को तत्पर होकर अपनी विश्वसनीयता साबित करने की आज सख्त जरूरत है समय की मांग है इस और उच्च न्यायालय नागपुर द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर उच्च दिशा निर्देश दिया जाएगा इस और राज्य की जनता प्रतीक्षारत है यह आशय पत्रक में व्यक्त किया गया है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जन्माष्टमी निमित्त काया केअर फिजियोथैरेपी सेंटर में निशुल्क रोग निदान शिविर संपन्न

Mon Sep 2 , 2024
– 115 लोगो ने लिया लाभ नागपूर:- जन्माष्टमी निमित्त नंदनवन गुरुदेव नगर स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर में सर्व मानव सेवा संघ के तत्वावधान में तथा स्व शशिकांत भाई अजमेरा के स्मृतिमे निशुल्क फिजियोथैरेपी, आंखों की एवं दांतों की जांच तथा उपचार का शिबिर आयोजीत किया गया। विशेष कर फिजियोथेरेपी के अलावा एक्यूपंचर ,एक्यूप्रेशर, थाली थेरेपी , कपिंग थेरेपी ,ड्राई […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com