IRCTC के खिलाफ जांच की मांग: यात्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम

नई दिल्ली :- ग्रहक भारती नामक उपभोक्ता अधिकार संगठन ने आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड) के खिलाफ जांच की मांग की है। संगठन का आरोप है कि आईआरसीटीसी यात्रियों से “सुविधा शुल्क” के नाम पर अत्यधिक राशि वसूल रहा है और वेबसाइट रखरखाव के नाम पर बड़े पैमाने पर खर्च कर रहा है।उक्त मांग सह आरोप अधिवक्ता विनोद तिवारी ने लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सह रेल मंत्री से सख्त कदम उठाने की मांग की।

आरोप और मांग

संगठन का कहना है कि आईआरसीटीसी की आय का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन टिकट बुकिंग से आता है, लेकिन वेबसाइट रखरखाव के नाम पर किया जाने वाला खर्च अत्यधिक है। संगठन ने आईआरसीटीसी के खिलाफ सीबीआई, ईडी, सेबी और सीएजी से जांच की मांग की है।

संगठन की मांग है कि:

1. आईआरसीटीसी के खिलाफ सीबीआई, ईडी और सेबी से जांच कराई जाए।

2. सीएजी द्वारा आईआरसीटीसी के खातों की विशेष ऑडिट कराई जाए।

3. “सुविधा शुल्क” में कटौती की जाए और इसे एक रुपये प्रति लेनदेन तक सीमित किया जाए।

4. आईआरसीटीसी को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दिए गए अधिकारों की समीक्षा की जाए और इसे रद्द करने पर विचार किया जाए।

*क्या है मामला?*

आईआरसीटीसी की आय का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन टिकट बुकिंग से आता है। संगठन का आरोप है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट रखरखाव के नाम पर बड़े पैमाने पर खर्च कर रहा है, जो कि निजी कंपनियों के खर्च की तुलना में अत्यधिक है।

संगठन का कहना है कि आईआरसीटीसी के इस तरह के खर्च यात्रियों के अधिकारों की अनदेखी करते हैं और डिजिटल भारत की पहल के उद्देश्य को भी कमजोर करते हैं।

अब देखना यह है कि आईआरसीटीसी के खिलाफ जांच की मांग पर क्या कार्रवाई होती है और यात्रियों के अधिकारों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

संजय गांधी निराधार योजना भाजपा शिष्टमंडळाची तहसीलदार सोबत चर्चा 

Fri May 23 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- संजय गांधी निराधार योजना आणि श्रावण बाळ वृधापकाळ निराधार योजना करिता DBT योजना लागु करण्यात आली आहे, कामठी तहसील कार्यालय येथे तहसीलदार गणेश जगदाळे यांची भाजपा शिष्टमंडळाने उज्वल रायबोले यांच्या नेतृत्वात आज भेट घेऊन त्यांना वृद्ध नागरिकांना DBT अंतर्गत संजय गांधी योजना विभागात येणाऱ्या अडचणी बाबत अवगत केले. तहसीलदार गणेश जगदाळे यांनी तत्काळ दखल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!