आई एस एस एस मदर्स डे के उपलक्ष में बेटियों की 51 माताओं का किया सम्मान , माताएं भावुक हुई, अनूठे आयोजन को जबरदस्त प्रतिसाद

महाराष्ट्र महिला टीम ने नागपुर में पहली बार किया अनूठा कार्यक्रम 

नागपुर :- पूरे विश्व में सिंधीयो के एकमात्र संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि 14 मई मदर्स डे के उपलक्ष में एक अनूठा आयोजन किया आई एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम ने बेहद हर्षोल्लास से किया, कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बतौर आई एस एस एस की राष्ट्रीय महिला टीम अध्यक्ष कंचन आहूजा विशेषकर कार्यक्रम में झांसी से उपस्थित हुई ,मोटवानी ने बताया की यह आयोजन पूरे विश्व में संगठन की टीमों ने किया, नागपुर में महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया 14 मई मदर्स डे के उपलक्ष में नागपुर जरीपटका में एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ऐसी माताएं जिन्हे बेटियां है बेटे नहीं उन्हे बुलाकर आई एस एस एस महाराष्ट्र टीम ने आमंत्रित कर उनको हार पहिनाकर गिफ्ट देकर सत्कार किया, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी, खास इस कार्यक्रम में झांसी से पधारी आई एस एस एस राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कंचन आहूजा ,सहित उपाध्यक्ष रश्मि मोहनानी, हितिशा मुलतानी, गीता चावला,अनिता नागवानी,आशा लालवानी,पूजा मोरयानी, निशा केवलरामानी, प्रिया जेसवानी, भूवी जशनानी, सरिता अमरनानी, विधी ग्वालानी, काव्या बत्रा, सुमन बत्रा,सुमन बजाज, कांता जज्ञासी, दिशा केवलरमानी, सोनम बजाज, राजकुमारी जशनानी ने किया, करीबन 51 माताओं को सम्मान के साथ हार पहनाकर गिफ्ट देकर सत्कार किया महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी, कंचन आहूजा ने सभी माताओं को गले लगाकर मातृ दिवस की बधाई दी जिससे सभी माताएं भावुक हो गई, कार्यक्रम अध्यक्ष कंचन आहूजा का शॉल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया, तत्पश्चात अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने प्रस्ताविक भाषण में सभी को मदर्स डे की बधाई दी और बताया की इस वर्ष इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने महिला टीम को यह अनूठा कार्यक्रम करने को कहा उनके मार्गदर्शन में आज उनकी टीम यह कार्यक्रम कर बेहद ही आनंदित है,और इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिसाद मिला है , उन्होंने ऐसी माताएं जिनको बेटियां है बेटा नहीं है उन्हे बताया कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं है बेटियां शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन रही है हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से ज्यादा आगे बढ़ कर सफलता के झंडे गाड़ कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर रही है , आज देश की राष्ट्रपति एक महिला है,  सुनीता जेसवानी ने भी कहा कि उनकी खुद की बेटियां उच्च पदों पर आसीन होकर बेहतर कार्य कर रही है उन्होंने अपनी बेटियों को बेटे समान हरदम प्यार सम्मान दिया है आज उनकी बहू भी बेटी समान है, और सास ससुर का ख्याल कर सेवा करती है, कार्यक्रम अध्यक्ष कंचन आहूजा ने मां और बेटियों के प्यार पर आधारित कविता पढ़ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने बताया कि भगवान धरती पर स्वयंम नहीं आकर खुद को मां के रूप में अवतरित किया, मां भगवान का रूप है और बेटियां बेहद भाग्यशाली और घर की शान घर की लक्ष्मी होती है,

कंचन आहूजा ने महाराष्ट्र महिला टीम द्वारा इस अनूठे आयोजन जिसमे माताए जिनके घर सिर्फ बेटियां हैं बेटा नहीं, उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने पर बेहद सराहना कि माताएं बेटे – बेटियों का भेदभाव खत्म करें, वर्तमान में बेटियां बेटों से कम नहीं है, , देश के प्रधानमंत्री भी मन की बात में बेटियों को प्रमोट करने की बात कर रहे है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,सेल्फी फोटो बेटियों के साथ जैसे आयोजनों को बढ़ावा दे रहे है, अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने ऐसे अनूठे आयोजन को कार्यान्वित कर बेहद सराहनीय कार्य किया है , रश्मि मोहनानी, अनिता नागवानी ,पूजा मोरयानी ने बताया कि मदर्स डे के उपलक्ष में आई एस एस एस महाराष्ट्र महिला टीम ने बेटियों को अपनी मां के साथ तीन सेल्फी लेकर मां के लिए वीडियो बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें नगद इनाम और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे पूरे विश्व से इस प्रतियोगिता को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है हजारों की संख्या में देश विदेश से एंट्री आ चुकी है, प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 16 मई तक है अंत में आभार प्रदर्शन आशा लालवानी और सरिता अमरनानी ने किया.

NewsToday24x7

Next Post

ट्रक - कारचा धडकेत एक गंभीर तर दोन जखमी 

Thu May 18 , 2023
रामटेक :- रामटेक शहरातील राखी तलाव जवळील बायपास जवळ ट्रक आणि कार च्या धडकेत एक व्यक्ती गंभीर तर दोन जखमी झाले . सविस्तर माहिती अशी की गोंदिया कडून जाणारी स्विफ्ट कार क्रमांक MH 35 AR 6947 क्रमांकाची गाडी राखी तलाव बायपास जवळ समोर कोळसा भरून येणारा ट्रक क्रमांक MH 40 BL 9369 याची जबरदस्त आमोरासमोर धडक झाली यातील कार चालक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com