कोदामेंढी :- एसटी महामंडल के भंडारा आगार व नागपूर आगार के बसों में कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्या होने से चिल्लर पैसे मुक्त यात्री इस महामंडल के संकल्पना की फजीहत हो रही हैं.
इस बारे में सविस्तर जानकारी ऐसी है कि, दिनांक 24 सप्टेंबर मंगळवार को कोदामेंढी(सावंगी) के साहू स्टडी सेंटर के मार्गदर्शक शिक्षक पत्रकार किशोर साहू उनके निजी काम हेतु बाकी यात्री समेत नागपूर पोहचने के लिए दो टप्पों में यात्रा सबेरे सव्वा ग्यारह से बारा के दरमियान कोदामेंढी से रामटेक यह यात्रा भंडारा आगार की एसटी महामंडल की साधी बस क्रमांक MH 06 S 8072 तो दोपहर साडेबारा से दो बजे दरमियान नागपूर आगार की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस क्रमांक MH 49 BZ 4057 से यात्रा की.
साहू समेत बाकी यात्रींओ ने तिकीट के पैसे ऑनलाईन डालने हेतु QR कोड की मांग करते हि,दोनो वाहकों ने अलग-अलग कारण बताकर पैसे रोख एवं चिल्लर देने का आग्रह किया .भंडारा आगार के वाहक आर पी देशमुख ने कहा की ऑनलाईन पेमेंट लेने हेतु कव्हरेज रहता ही नही तो नागपूर आगार के वाहक पी एम कलमकर ने कहा कि कलसे इंटरनेटकी समस्या से आपने डालें पैसे आपके खाते से कटते हैं किंतु हमारे खाते में जमा नहीं होते.
नोटबंदी के बाद से शासनने रोख व्यवहार करने की बजाय ऑनलाइन व्यवहार करने प्राधान्य दीया है, किन्तु कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्याओं से यात्रीओं को चिल्लर पैसे देने में परेशानी होती है.इसलिए एसटी महामंडल के संबंधित अधिकारियों ने एसटी बसों के विविध आगार के कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्या सूलझाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल के बसों से यात्रा करने वाले साहू सहित अन्य यात्रीओं ने कि है.