एसटी महामंडल के बसों में कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्या, चिल्लर पैसे मुक्त यात्री इस महामंडल के संकल्पना की फजीहत 

कोदामेंढी :- एसटी महामंडल के भंडारा आगार व नागपूर आगार के बसों में कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्या होने से चिल्लर पैसे मुक्त यात्री इस महामंडल के संकल्पना की फजीहत हो रही हैं.

इस बारे में सविस्तर जानकारी ऐसी है कि, दिनांक 24 सप्टेंबर मंगळवार को कोदामेंढी(सावंगी) के साहू स्टडी सेंटर के मार्गदर्शक शिक्षक पत्रकार किशोर साहू उनके निजी काम हेतु बाकी यात्री समेत नागपूर पोहचने के लिए दो टप्पों में यात्रा सबेरे सव्वा ग्यारह से बारा के दरमियान कोदामेंढी से रामटेक यह यात्रा भंडारा आगार की एसटी महामंडल की साधी बस क्रमांक MH 06 S 8072 तो दोपहर साडेबारा से दो बजे दरमियान नागपूर आगार की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस क्रमांक MH 49 BZ 4057 से यात्रा की.

साहू समेत बाकी यात्रींओ ने तिकीट के पैसे ऑनलाईन डालने हेतु QR कोड की मांग करते हि,दोनो वाहकों ने अलग-अलग कारण बताकर पैसे रोख एवं चिल्लर देने का आग्रह किया .भंडारा आगार के वाहक आर पी देशमुख ने कहा की ऑनलाईन पेमेंट लेने हेतु कव्हरेज रहता ही नही तो नागपूर आगार के वाहक पी एम कलमकर ने कहा कि कलसे इंटरनेटकी समस्या से आपने डालें पैसे आपके खाते से कटते हैं किंतु हमारे खाते में जमा नहीं होते.

नोटबंदी के बाद से शासनने रोख व्यवहार करने की बजाय ऑनलाइन व्यवहार करने प्राधान्य दीया है, किन्तु कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्याओं से यात्रीओं को चिल्लर पैसे देने में परेशानी होती है.इसलिए एसटी महामंडल के संबंधित अधिकारियों ने एसटी बसों के विविध आगार के कव्हरेज एवं इंटरनेटकी समस्या सूलझाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल के बसों से यात्रा करने वाले साहू सहित अन्य यात्रीओं ने कि है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

BMC officer Vinayak Vispute & the builder dispute…

Thu Sep 26 , 2024
Many times it happens with a government officer and at government offices. A big person, who is say suppose a builder, has some or the other work at the BMC offices regularly till their projects take off and are completed. Many times, these builders send their representatives/liaisons at the Ward level or even at Head offices to get their clearances […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com