सावनेर :- शहरके रेल्वे क्वार्टर परिसरमे रहणे वाला चिराग प्रविण पाटील उम्र 9 वर्षे कुछ बँटरीसे खेल रहा था की अचानक बँटरीमे ब्लास्ट होणेसे उसके गाल व गर्दनपर गंभीर चोटे आई. घटनाकी जानकारी हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को लगते ही वे अपने सहयोगीयोके साथ घटनास्थल पहुचकर घायल बच्चेको प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर लाये.जहा डॉ. मयुर डोंगरे ने बालककी जाँच की जीसमे उसे गंभीर चोटे होनेसे प्रथमोपचार कर उसे तुरंत मेडिकल हाँस्पीटल नागपुर के ट्राँमा सेंटर मे उसपर ईलाज जारी है.
उक्त हादसेकी जानकारी हितज्योतीके हितेश बंन्सोडने मेडिकल हाँस्पीटल के डीन डॉ. राज गजभिये को देकर गंभीर रुपसे घायल बालक पर तुरंत ही इलाज जारी कीया गया. अंतीम समाचार लीखे जाने तक घायल बालककी हालात चिंताजनक बनी हुयी है.
इस घटनासे हर माता पीता सबक लेकर अपने बच्चोको सेल, बँटरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणोसे दुर रखे ताकी उन्हे ऐसे हादसे होनेसे बचाया जासके