छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालिका हॉकी टीम नेशनल हेतु सिकन्दराबाद रवाना।

– सभी खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक औऱ प्लेयिंग किट का किया गया वितरण

राजनांदगांव :- दिनांक 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक सिकन्दराबाद (तेलंगाना) में आयोजित सबजूनियर बालिका नेशनल हॉकी प्रतियोगिता हेतु राज्य कि सब-जूनियर बालिका हॉकी टीम वेनगंगा एक्सप्रेस से राजनांदगाव से सिकन्दराबाद के लिए रवाना हुई । छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया किउक्त चैंपियनशिप में चयनित खिलाडियो का चयन विगत दिनो टीम के कोच अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 18 खिलाडीयों का चयन उक्त प्रतियोगिता के लिए किया गया।

छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के मुख्य आतिथ्य तथा अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे विशेष उपस्थिति में उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया द्वारा की गई पहल के तहत अल्फा एक्स नाइन की हॉकी स्टिक तथा छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा प्लेयिंग किट तथा अन्य खेल सामाग्री का वितरण किया गया है।

इस अवसर पर हॉकी कोच शकील अहमद, किशोर धीवर, अनीश अहमद, खेमराज सिन्हा,कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।

राज्य की सबजूनियर बालिका हॉकी टीम का पहला मैच दिनांक 27 नवम्बर 2024 को हॉकी झारखंड के साथ खेला जायेगा।

उक्त चैम्पियनषीप में राज्य की सबजूनियर बलिका हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ीयों में नौरीन हयात , विशाखा, वसुंधरा मंडावी, स्यामली राय, सोनम राजभर, आराधना राजभर, दुबी रावत,कु परमेस्वरी, दामिनी खुशरो,जिज्ञाशा कस्यप,कु मधु सिदार, अंजलि एक्का, नैना, काव्य सिंह ठाकुर, सुधा साहू, फातिमा जरीन,स्मिता कुजूर, ट्वींकल प्रजा,मृणाल चौबे (कोच) अमिताभ मानिकपुरी सहायक कोच,व अवंतिका पाठक मैनेजर के रूप में शमिल है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

‘जय महाराष्ट्र’, ‘दिलखुलास’ कार्यक्रमात ‘संविधान दिना’निमित्त नरेंद्र जाधव यांची मुलाखत

Tue Nov 26 , 2024
मुंबई :- माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालय निर्मित ‘जय महाराष्ट्र’ आणि ‘दिलखुलास’ कार्यक्रमात ‘संविधान दिना’निमित्त अर्थतज्ज्ञ, शिक्षणतज्ज्ञ, लेखक आणि विचारवंत प्रा. डॉ. नरेंद्र जाधव यांच्या विशेष मुलाखतीचे प्रसारण होणार आहे. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या नेतृत्वाखाली २९ ऑगस्ट १९४७ रोजी भारतीय संविधानाच्या निर्मितीसाठी मसुदा समितीची स्थापना झाली. अनेक बैठका व चर्चासत्रानंतर या समितीने सादर केलेला अंतिम मसुदा २६ नोव्हेंबर १९४९ रोजी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com