सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
– शिवाजी, रविदास, संत सेवालाल महाराज को किया प्रणाम
वाडी :- कंट्रोल वाडी अंबेडकर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फूलै चौक जैतावन बुद्ध विहार क्षेत्र में हाल ही में जानतेराजे श्री. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर नवचैतन्य बहुउद्देशिय सामाजिक संस्था द्वारा अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया၊कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर अ.भा. तांडा सुधार समिती के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश राठौड, प्रमुख वक्तागण प्रसिध्द आंबेडकरवादी विचारवंत सर्जनादित्यजी मनोहर, वस्ताद लहुजी सेना संस्थापक प्रमुख संजय कठाडे, संताजी अखिल तेली समाज संघटना, संस्थापक अध्यक्ष अनिल बजैत, जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता धर्मदास नंदगावळी, पत्रकार दैनिक देशोन्नती व INBCN NEWS के सौरभ पाटील,सामाजिक कार्यकर्ते देवचन नाईक इन्होने सर्वप्रथम संत रविदासजी महाराज,छत्रपती शिवाजी महाराज,संत सेवालालजी महाराज,वस्ताद लहुजी साळवे,बिरसा मुंडा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया၊
अ.भा. तांडा सुधार समिती राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश राठौड ने महापुरुषों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। अन्य वक्ताओं ने समाज के महापुरुषों का इतिहास श्रोताओं को सुनाया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रसंत शिरोमणी गुरु रविदासजी महाराज जयंती के महापरिवर्तनवादी महापुरुष जयंती व स्मृती दिन अवसर पर उनके महान कार्य कतृत्व, दिए गए बलीदान, उनके त्याग, संघर्ष को अभिवादन किया.क्रांतीपिता वस्ताद लहुजी राघोजी साळवे स्मृती दिना के अवसर पर अभिवादन किया गया.
कार्यक्रम के अंत में भव्य महाप्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने प्रशांत नागदेवे,क्रिष्णा खोडके,राजु टेंभूर्णीकर,सचिन मानवटकर,दिलीप राऊत,अरुण बोरकर,दर्शन वाघमारे,हर्षद थोरात,कमलेशविजयकर,सुनिल वाघमारे, स्वप्नील साळवे,सुनिल हिवसे,रोशन नगराळे इन्होने मेहनत की၊कार्यक्रम का आयोजन नवचैतन्य बहुउद्देशिय सामाजिक संस्था वाडी द्वारा किया गया था. कार्यक्रम कि प्रस्तावना वाचन उत्तम वाटोळे,सुत्रसंचालन प्रिती वाघमारे तो आभार युवराज दिघोरे इन्होने माना.