होटेल कामगारोके न्यूनतम वेतन, ESIC,PF लाभ का परीक्षण करो – राजेश निम्बालकर

नागपूर :- नागपुर के होटेल , बार तथा रेस्तरो में बड़ी संख्या में कामगार कार्यरत है । उनके न्यूनतम वेतन ,PF, ESIC सेवा को लेकर काफ़ी शिकायतें संगठन को प्राप्त हुई है ।इस संदर्भ में महाराष्ट्र होटेल एंड फ़ूड वर्कर यूनियन के अध्यक्ष राजेश निम्बालकर इन्होंने शहर के सभी होटेल प्रबंधन को पत्र द्वारा अनुरोध किया है की वे इन सभी शिकायतों को तथा दिक़्क़तों को संज्ञान में लेकर कामगारोको आश्वस्त करे।

कूक , सफ़ाई कामगार ,वेटर के रूप में ये कामगार प्रतिकूल परिस्थितिवश आठ घंटे से भी अधिक समय तक सेवाए देने पर मजबूर है ।

इन सभी बातो को मद्देनज़र आज महाराष्ट्र होटेल एंड फ़ूड वर्कर यूनियन ने संगठन के प्रमुख संरक्षक विनोद पटोले, अध्यक्ष राजेश निम्बालकर, उपाध्यक्ष चंद्रकांत वासनिक ,महासचिव गजानन जोशी इनके नेतृत्व में सहायक श्रम आयुक्त निशा नगरालें इनको ज्ञापन सौंपकर माँग की के नागपुर के सभी होटेल आस्थापनोके कामगारोके मामले की प्रत्यक्ष जाँच करे और उनको न्याय प्रदान करे।

सहायक श्रम आयुक्त निशा नगराले इन्होंने इसपर तुरंत कारवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com