– बोरगाव/खापरी शिवार की घटना
– बैल/भैंस की मृत्यु से किसान संकट में
कोंढाली :- 17 मई को शाम करीब 5 बजे आंधी और भारी बारिश के दौरान, काटोल तालुका के बोरगांव शिवार के किसान प्रेमराज मनमोड़े की गौशाला के सामने बंधे एक बैल तथा खापरी शिवार के रोहित राजु उईके की भैंस पर बिजली/वज्रपात गिरने से छह वर्षीय बैल तथा पांच वर्षे भैंस (गाभीन भैंस) की की मौके पर ही मौत हो गई। किसान प्रेमराज मनमोड़े को खेती में काम आने वाले बैलों की मौत से बड़ा नुकसान हुआ वही किसानी के साथ साथ दुध का व्यवसाय करने वाले युवा किसान रोहित उइके की भारी क्षती हुई है . आगामी खरिफ फसल के तयारी के पहले बैल पर गाज गिरने वज्रपात से बैल के मृत्यू से किसान प्रेम राज पर विपदा आ पडी है.अब किसान प्रेमराज मनमोड़े को राजस्व, कृषि एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आर्थिक सहायता प्रदान की जाने की मांग की गयी है.
प्रेमराज मानमोडे के बैल की मृत्यु की खबर कोंढाली के पशु अस्पताल के पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ ईरोज सोमकुंवर को मिलने पर उन्होंने दोनो किसान के खेत पहूंचकर मृत बैल तथा भैंस का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही के लिये वरिष्ठ अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है.