श्री दरियालाल देव जयंती 23 को,19 को होगा ‘लाफ्टर का बूस्टर डोज’ कार्यक्रम

नागपूर:-गुजराती लोहाणा समाज के आराध्य देव दरियालाल जिसे सिंधी समाज झूलेलाल व कुछ लोग दरियापीर के नाम से भी जानते हैं की जयंती निमित्त प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री लोहाणा सेवा मंडल की ओर से श्री दरियालाल देव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार 23 मार्च को समाज के हिवरी नगर स्थित भवन में किया गया है. जयंती के अवसर पर मंडल की ओर से विविध धार्मिक व कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जयंती के दिन पूजा आरती के पश्चात बोन डेनसिटी परीक्षण अस्थिरोग तज्ञ डॉ. अनुराग दक्षिणी के मार्गदर्शन में होगा व विटामिन डी 3, सिरम कैल्शियम परीक्षण, रक्तदान शिविर साईंनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से होगा साथ ही स्वर्ण प्राशन शिविर डॉ. रश्मि लाखाणी द्वारा कराया जाएगा.

महोत्सव से पूर्व रविवार 19 मार्च को शाम 6.30 से रात 9.30 बजे तक राजकोट गुजरात के हास्य कलाकार डॉ. अवनि व्यास द्वारा ‘लाफ्टर का बूस्टर डोज’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सफलतार्थ अध्यक्ष बिपिन तन्ना, गिरीश सूबा, किरीट मशरु, राजेश राजा सहित अन्य मंडल के सदस्य प्रयासरत हैं।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com