नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर की सभी शाखाओं द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन ग्रेट नाग रोड महावीरनगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में किया गया था। संगीतकार सुनील आगरकर के संयोजन में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। नगर के प्रसिद्ध गायकों ने उपस्थिति दर्ज की। गायक सुनील आगरकर, राजेंद्र सोनटक्के, डॉ. नरेंद्र भुसारी, सूरज जैन पेंढारी, प्रकाश मारवडकर, विशाल चानेकर, अतुल खेडकर, नितिन पलसापुरे, पंकज खेडकर, प्रभाकर डाखोरे, जितेंद्र गडेकर, अनंत शिवनकर, संजय आगरकर, संजय टक्कामोरे, मोना काले, सविता मांडवगडे, नयन हनुमंते, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल महिला शाखाओं की सदस्याओं ने एक से एक बढकर भक्ति गीत प्रस्तुत कर गीतों में समां बांधा। भक्ति संध्या के संयोजक राजेंद्र सोनटक्के थे। समारोह में श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन नखाते, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप राखे, पूर्व अध्यक्ष दिलीप शिवनकर, पश्चिम नागपुर दिगंबर जैन समाज के अरविंद हनवंते, श्रीकांत धोपाडे, महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज बंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रिचा जैन, महाराष्ट्र जोन 6 के अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, महामंत्री दिलीप सावलकर, महिला संगठन मंत्री सविता मांडवगडे, नरेश मचाले, राजेश जैन, मनोज मांडवगडे, अमोल भुसारी, प्रदीप काटोलकर, अतुल महात्मे, प्रफुल्ल रोडे, राजेंद्र नखाते, प्रशांत भुसारी, श्रीकांत मानेकर, सुभाष मचाले, प्रशांत सवाने, भरतेश नखाते, राजेश गडेकर, नीरज पलसापुरे, पराग पोहरे, अविनाश शहाकार, प्रमोद भागवतकर, सुधीर सिनगारे, विनय सावलकर, निलेश विटालकर, माधुरी सवाने, मनीषा सावलकर, जया गडेकर आदि उपस्थित थे।