नागपुर – आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय अग्रवाल एकता क्लब, हरिओम बाबा गौशाला आश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सुरेश भट सभागृह में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया.
भजन संध्या का दीप प्रज्वलन महापौर दयाशंकर तिवारी, सुमेरू संध्या सिंगर प्रवीण मेहता, आर्ट ऑफ लिविंग अपेक्स कार्यकारिणी के संदीप खेड़कर, विजय रामानी, भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के चेयरमैन सी.ए. राजेश मोदी, हरिओम बाबा आश्रम के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, रवि गोकुलचंद अग्रवाल, विजय लोहिया, संभू टेकरीवाल, शैलेंद्र अग्रवाल के हस्ते हुआ. सभी का स्वागत ओम प्रकाश अग्रवाल, सीए राजेश मोदी ने किया. प्रवीण मेहता का शाॅल, श्रीफल से स्वागत रवि अग्रवाल, विजय लोहिया ने किया. पश्चात गायक प्रवीण मेहता ने आर्ट ऑफ लिविंग के भजन के साथ श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन विजय सराफ ने किया. विशेष रूप से धर्मपाल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश जेजानी, राजेश शेट्टी ,रतन पोद्दार, संतोषकुमार अग्रवाल, राजेश गोयल, संदीप गोयल उपस्थित थे. सफलतार्थ मनीष कामवानी, प्रवीण पुनियानी, हर्षल कोतुरवार, अतुल बख्शी,काजल वेंगशियानी, देवांगी गोसेवाड़े, दीपा कामवानी, नंदिनी ठक्कर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, शंभू टेकरीवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव चैधरी, राज अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, सविनय अग्रवाल,संदीप खेमका, राजेश खंडेलवाल, पवन अग्रवाल ने प्रयास किया.