बस्तर पोलिस महानिरीक्षक ने ली उप संचालक व प्रभारी उप संचालकों संग समिक्षा बैठक ।

छत्तीसगड – आज दिनांक 19.11.2021 को श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा संभाग की समस्त उप संचालक एवं प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) अधिकारियों की बैठक ली जाकर विभिन्न न्यायालय में दोषमुक्त हुये 233 प्रकरणों की गुणदोष के आधार पर समीक्षा की जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश पारित की गई।

 

बस्तर संभाग के न्यायालयों में अभियोजन के दौरान समय पर गवाहों की पेशी तथा समंस/वारंटों की नियमित रूप से तामीली के सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा उप संचालक अभियोजन अधिकारियों से चर्चा की गई।

माननीय उच्चतम न्यायालय के क्रिमिनल अपील क्रमांक 1485/08 गुजरात राज्य विरूद्ध किशन भाई एवं अन्य में दिनांक 17.01.2014 को पारित निर्णय के पालन में प्रतिमाह पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में संभाग की समस्त उप संचालक एवं प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) अधिकारियों की बैठक ली जाकर विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन के दौरान दोषमुक्त हुये प्रकरणों की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के दौरान किसी विवेचना अधिकारी की त्रुटिपूर्ण विवेचना अथवा प्रक्रिया का पालन नहीं होने के कारणवश यदि किसी प्रकरण का न्यायालय में दोषसिद्ध नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित विवेचना अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इस संदर्भ में आज दिनांक 19.11.2021 को श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा संभाग की समस्त उप संचालक एवं प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) अधिकारियों की बैठक ली जाकर विगत महिनों में संभाग के विभिन्न न्यायालय में दोषमुक्त हुये 233 प्रकरणों की गुणदोष के आधार पर समीक्षा की जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश पारित की गई।

इसके अतिरिक्त बस्तर संभाग के न्यायालयों में अभियोजन के दौरान समय पर गवाहों की पेशी तथा समंस/वारंटों की नियमित रूप से तामीली के सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उप संचालक अभियोजन अधिकारियों से चर्चा की गई। आज की बैठक में श्री जितेन्द्र सिंह मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर, श्री विकास ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री जी.आर.कौशले उप संचालक (अभियोजन) कांकेर, श्री ए.बी.गुरू प्रभारी, उप संचालक (अभियोजन) जगदलपुर, श्री प्रदीप झा, प्रभारी उप संचालक (अभियोजन) बीजापुर, श्री के.के.चतुर्वेदी, प्रभारी उप संचालक (अभियोजन) कोण्डागांव, श्री महेन्द्र सिंह डहरिया, प्रभारी उप संचालक (अभियोजन) सुकमा, श्री शैलेन्द्र सिंह परिहार, प्रभारी उप संचालक (अभियोजन) नारायणपुर, श्री फुलधर कश्यप, सहायक अभियोजन अधिकारी, दन्तेवाड़ा द्वारा बैठक में उपस्थित हुये।

सतीश कुमार गडचिरोली

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

श्रद्दालूओँ का रखा जा रहा पुरा ख्याल।

Fri Nov 19 , 2021
तिरुपति – टीटीडी के अधिकारी ने जारी किया जानकारी। युद्द स्तर पर मरम्मत के कार्य।भारी बारिश के चलते दर्शन हेतू तिरुपति आये हुए श्रद्दालूओँ को किसी भी तरह के दिक्कतें ना हो। इसके लिये टीटीडी पूरी तरह से प्रयासरत है। भक्तों को किसी भी तरह से विचलित होने की जरुरत नही है। उनका पुरा ख्याल रखा जायेगा। भारिश के चलते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com