नागपूर :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने नागपुर के एडवोकेट अक्षय समर्थ को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस) का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। एडवोकेट समर्थ ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, पूर्व. अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीडब्ल्यूसी सदस्य और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, आरजीपीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल, उपाध्यक्ष एमपीसीसी सचिन नाइक, महासचिव (संगठन) (आर जी पी आर एस), कुणाल बनर्जी, को उन पर विश्वास जताने और उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद दिया।
एडवोकेट समर्थ ने एमपीसीसी के अध्यक्ष नाना पटोले, विलास मुत्तेमवार, विकास ठाकरे, नितिन राऊत, विजय वडे्टीवार, सुनील केदार और संपूर्ण कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।