सावनेर के विकास के लिए अनुजा सुनील केदार की जीत सुनिश्चित: राजेश खंगारे..

 

सावनेर – सावनेर कमलेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास की संभावनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राजेश खंगारे ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में सौ अनुजा सुनील केदार की जीत तय है। उन्होंने कहा कि केदार की अगुवाई में क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे सावनेर का सर्वांगीण विकास होगा।

शिक्षा का विस्तार

खंगारे ने बताया कि अगले पंचवर्षीय योजना के दौरान सावनेर में उच्च शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। क्षेत्र में बड़े-बड़े कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

उद्योग और रोजगार

इसके साथ ही, औद्योगिक विकास को गति देने के लिए MIDC में नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

सत्ता के अवरोधों का अंत

उन्होंने सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते वर्षों में विकास कार्यों में जानबूझकर बाधाएं डाली गईं। अब इन सभी रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास की नई लहर आएगी।

युवाओं का कल्याण

महाराष्ट्र सरकार में युवाओं के कल्याण और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए नई नीतियां और योजनाएं लागू की जाएंगी।

भव्य क्रीडा संकलन

सावनेर को नागपुर की तर्ज पर आधुनिक क्रीड़ा संकुलन (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) से भी सुसज्जित किया जाएगा। इससे खेल क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके कौशल को निखारने का मौका मिलेगा।

राजेश खंगारे ने यह भी विश्वास जताया कि महाराष्ट्र सरकार में युवाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे और सावनेर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महाराष्ट्र, गुजरात में 24 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

Sat Nov 16 , 2024
-फर्जी दस्तावेजों और नकली केवाईसी के जरिए बैंक खाते खोलने का मामला-  नागपुर :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘वोट के बदले नकदी’ मामले में गुरुवार 14 नवंबर को महाराष्ट्र और गुजरात में 24 स्थानों पर छापेमारी की. ये मामला मुख्य रूप से फर्जी दस्तावेजों और नकली केवाईसी के माध्यम से बड़े पैमाने पर बैंक खाते खोलने से जुड़ा हुआ है। […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com