– एक करोड़ लोगोंकों भोजन कराएगा अहिप
नागपुर :- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दि. २२।०९।२०२४ रविवार को गांधीबाग के यादव समाज भवन हाल में विदर्भ प्रांत बैठक का आयोजन किया गया था। संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि संगठन की केंद्रीय मंत्री मा माला बेन रावल उपस्थित थी। उन्होंने श्रृष्टी की रचना और हिंदुत्व के साथ संगठन के महत्व को समझाया। और महिला सुरक्षा, सम्मान के ऊपर मार्गदर्शन किया। अहिप प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ. मोतीलाल चौधरी ने प्रस्ताविक भाषण में संगठन के सभी आयामों का महत्व समझाकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कही। एक कार्यकर्ता एक हनुमान चालीसा केंद्र शुरू कर डॉ. प्रवीण के एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र शुरू करने के लक्ष्य को जल्द ही पूरा करने की बात कही। संगठन के माध्यम से देशभर में चल रहे सभी कार्यक्रमों की चर्चा कि गई। और आगामी कार्यक्रम जैसे नवरात्री में चंडीपाठ, कन्यापूजन, कन्याभोजन, शास्त्रपुजा, दिवाली में लक्ष्मीपुजन, मिठाई और कपड़े वितरण, शौर्य प्रशिक्षण शिविर, महिला सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण, और प्रयागराज उत्तरप्रदेश में होनेवाले महाकुंभ की योजना बताई।
कुंभ मेले में आंतर्रराष्ट्रीय हिंदू परिषद एक करोड़ लोगोंकों भोजन की व्यवस्था कर उन्हे रुकने की व्यवस्था करने की बात कही, और देशभरके कार्यकर्ताओं को कुंभ में आकर अपना योगदान देने को कहा। वीर हनुमान यात्रा निकालकर गाँव गाँव में सभी हिंदू परिवारोंकों एक होने कहा। और हिंदू एकता को समय की ज़रूरत बताया। राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ अध्यक्ष अनुप जायसवाल ने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्य को संपूर्ण विदर्भ में जोर शोर से आगे बढ़ाने का मंत्र दिया। कुछ स्थानों पर संगठन विस्तार हेतु कुछ नई नियुक्तियों की घोषणा की गई तो कुछ स्थानमें संगठन अनुशासनहीनता को ध्यान में रखकर कुछ पदाधिकारी और समितियोंको निरस्त भी किया गया। बैठक में संपूर्ण विदर्भ से प्रांत पदाधिकारी योगेश गायकवाड, यजेंद्र ठाकुर, अस्मिता भट्ट, अनूप जैसवाल, वैभव कपूर, नंदू गट्टूवार आदि, ज़िला, तालुक़ा, विधानसभा, ग्रामीण, महानगर के सभी मुख्य पदाधिकारी नागपुर, अमरावती, गोंदिया, वर्धा, तिरोडा, सड़क अर्जुनी, धारनी, भंडारा, बुलढाना, सभी जगह से लगभग १५० पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।कार्याध्यक्ष डॉ मोतीलाल चौधरी ने सभिका आभार प्रकट किया।