जिल्हास्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धाओं में आचार्य गायकवाड का सत्कार 

नागपुर :- जिला परिषद नागपुर,शिक्षण विभाग की ओर से जिल्हा स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन 14 तथा 15 फरवरी 2023 को खापरखेड़ा में किया गया था। जिसमें बतौर सांस्कृतिक स्पर्धा में निर्णायक के तौर पर  सोनाली चौधरी (भारतीय विद्या भवन सिविल लाइंस की कथक नृत्य शिक्षिका) अतुल सेडमाके, आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड (गिनीज रिकॉर्ड होल्डर, ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, भारतीय विद्या भवन सिविल लाइंस के संगीत- तबला शिक्षक) ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य से की गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया। शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुंभार, हरडे , वैशाली ठाकरे ने तीनों जजों का शाॅल, श्रीफल तथा गमला देकर स्वागत किया। डॉ गायकवाड ने अपने वक्तव्य में उपस्थित बच्चों को, शिक्षकों का मार्गदर्शन किया । स्पर्धा में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसका श्रेय उनके शिक्षकों को जाता है। स्पर्धा में समूह गीत नृत्य, नकला का समावेश था। लग ही नहीं रहा था कि, यह जिल्हा परिषद की स्कूले है। जिलापरिषद के शालाओं का स्तर देखकर यह महसूस हो रहा था कि हमारे देश में सरकारी स्कूलों की सबसे ज्यादा जरूरत हैl जिस तरह की शिक्षा जिला परिषद के स्कूलों में मिलती हैl वैसे शिक्षा और संस्कार प्राइवेट स्कूलों में शायद हि मिलते हो।मैं सरकार से अनुरोध करूंगा के वह सरकारी स्कूलों को बंद ना करें। जिसकी वजह से जिनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है उन बच्चों को पढ़ने का मौका मिले और भारत देश के लिए एक आदर्श संस्कारी पीढी तैयार हो , जो सिर्फ जिलापरिषद शाला ही दे सकती है। डॉ गायकवाड जिने कार्यक्रम में बुलाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

 

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com