एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने पूर्व अध्यक्षों का किया अभिनंदन 

नागपुर :- एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स नागपुर, सक्रिय शाखाओं में से एक ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया ।

डॉ. संजय पाखमोड़े अध्यक्ष और उनकी टीम एओपी ने आईएपी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम उनके अध्यक्ष पद के प्रभावशाली कार्यकाल, नेतृत्व, उपलब्धियों और बच्चों और समुदाय के कल्याण के लिए जबरदस्त निस्वार्थ प्रयासों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ एम एस रावत, पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख, बाल रोग विभाग, जीएमसी नागपुर थे और विशिष्ट अतिथि डॉ भावना लाखकर पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख, बाल रोग विभाग, जेएनएमसी सवांगी मेघे वर्धा थीं।इस अवसर पर ऐसे अतिथि, जो शिक्षकों के शिक्षक हैं, उपस्थित होना एओपी के लिए बड़े सम्मान की बात थी।

कार्यक्रम की शुरुआत बालरोग संगठन (एओपी) नागपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय पखमोड़े और संरक्षक डॉ. उदय बोधनकर के उद्घाटन भाषण से हुई।

उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्षों को संरक्षक एओपी डॉ. उदय बोधनकर, अध्यक्ष एओपी डॉ. संजय पाखमोड़े, सचिव एओपी डॉ. योगेश टेंभेकर डॉ अभय मते की उपस्थिति में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों सम्मान पत्र (स्क्रॉल ऑफ ऑनर) और शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।सम्मानित किए गए पूर्व अध्यक्षों में नागपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुप रडके, डॉ. यशवंत पाटिल और डॉ. वसंत खलतकर शामिल थे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ एम एस रावत और डॉ भावना लाखकर तथा डॉ उदय बोधनकर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय पाखमोड़े ने अच्छे से किया और समापन डॉ. योगेश टेंभेकर के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

NewsToday24x7

Next Post

२१८ पीओपी मूर्ती जप्त, मनपाच्या कारवाईला गती: एक लाख ४० हजार रुपये दंड वसूल

Fri Sep 15 , 2023
नागपूर :- पीओपी मूर्ती विरोधात नागपूर महानगरपालिकेने कठोर पवित्रा घेतला असून शहरात धडक कारवाईला गती दिली आहे. बुधवारी (ता.१३) विविध भागात करण्यात आलेल्या कारवाईमध्ये २१८ पीओपी मूर्ती जप्त करण्यात आल्या व या कारवाईमध्ये १ लाख ४० हजार रुपये दंड वसूल करण्यात आला. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या निर्देशानुसार पोलिस आयुक्त श्वेता खेडीकर यांच्या सहकार्याने ही कारवाई करण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com