गणेशोत्सव की पूर्व तैयारी के लिए शासन-प्रशासन संग बैठक आयोजित की गई

– सभी नागपुर महाराष्ट्र वासियों से मार्मिक अपील है कि प्रकृति आस्था और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों का वहिष्कार करें – अरविंद कुमार रतूड़ी

– महानगर पालिका स्वास्थ्य शिक्षा सफाई अभियान मित्र व पुलिस शांतता समिति केन्द्रीय पदाधिकारी

नागपुर :- दिनांक ०४/०९/२०२४ सिद्धेश्वर सभागृह हुडकेश्वर रोड़ नागपुर में गणेश उत्सव की पूर्व तैयारी एवं शासकीय दिशा निर्देश जारी करने हेतु परिमंडल क्रमांक ०४ के नवनियुक्त पुलिस उप -आयुक्त हर्षित चांडक के नेतृत्व में अजनी हुडकेश्वर बेसा बेलतरोडी सक्करदरा नंदनवन वाठोडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों पुलिस केन्द्रीय शांतता समिति पदाधिकारियों गणेश मंडलों के पदाधिकारियों सामाजिक संगठनों किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के खिलाफ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र आदि प्रशासन को मदद करने वालों संग बैठक आयोजित की गई.

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डीसीपी चांडक ने गणेश मंडलों को आगाह किया कि शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें डिजे साउंड को ऊंची आवाज में ना बजाएं इसी प्रकार लगभग पिछले २० सालों से पुलिस महानगर पालिका शासन प्रशासन संग जुड़कर त्यौहारों नैसर्गिक आपदाओं में जनहितैषी कार्यो में शासन प्रशासन की संवैधानिक मदद निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष होकर करने वाले उपरोक्त सामाजिक संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागपुर महानगर पालिका महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा सफाई व्यवस्था अभियान मित्र व महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केन्द्रीय पदाधिकारीअरविंद कुमार रतूड़ी ने उपस्थित गणेश मंडलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागपुर वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य धार्मिक आस्था सांस्कृतिक विरासत के लिए नुकसानदायक प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों का वहिष्कार करें इसमें इस्तेमाल किए गए केमिकल और गहरे रंगों से सिर्फ पानी ही दूषित नहीं होता है बल्कि लोगों की आंखों के लिए भी यह मूर्तियां घातक है ये पानी में नहीं घुलती है बल्कि अंग-भंग की परिस्थितियों में आस्था को गहरी चोट पहुंचाती है.

उसी प्रकार गणेश मंडलों गणेशोत्सव अभियान गणेश विसर्जन महोत्सव में फिल्मी अश्लील गाने ना बजाकर भक्तिमय संगीत देशभक्ति के गानों के साथ ही महानायकों मां भारती के रणबांकुरे क्रांतिकारियों की जीवनी बजाएं बहुत ज्यादा दिखावा एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने से अच्छा है कि इस पावन पर्व पर रक्तदान, देहदान अंगदान नेत्रदान शिविर आयोजित करें और मूर्ति पूजा पंडालों में शराब पीने जुआं खेलने से बचें और असामाजिक तत्वों से धार्मिक सांस्कृतिक नुकसान न पहुंचे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और अपने स्वयंसेवकों को निगरानी में लगवाएं क्यों कि हर बार पुलिस और शासन प्रशासन पर निर्भर रहना भी उचित नहीं है क्योंकि एक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लगभग ढ़ाई तीन लाख की आबादी आती है और पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ कनिष्ठ मिलाकर लगभग १४० से १६० तक ही कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन करते है और इनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं होती है फिर भी ये वर्दीधारी हमें सुरक्षा प्रदान करते है इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम इनका कुछ बोझ कम करें ज्ञात हो कि २२ अगस्त को पुलिस आयुक्त डॉ रविन्द्र सिंगल की अध्यक्षता और जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी की निगरानी में हुई जिला शासन प्रशासन की बैठक और विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई बैठकों में भी अरविंद कुमार रतूड़ी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से यही मार्मिक अपील की गई थी और उपस्थित पत्रकारों से बातचीत में रतूड़ी ने कहा कि आप लोग भी इन गंभीर जनजागृति विषयों पर जनता जनार्दन को जागरूक करें अपनी निर्भीक लेखनी द्वारा मेरी जनहितकारी अपील को महाराष्ट्र के जन जन तक पहुंचाने का नेक कार्य करें

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कर्जमुक्ती योजनेंतर्गत प्रोत्साहन लाभासाठी आधार प्रमाणिकरण आवश्यक

Thu Sep 5 , 2024
– प्रमाणिकरणासाठी शेवटचे ३ दिवस शिल्लक – १ हजार ६८१ पात्र शेतकरी लाभापासून वंचित यवतमाळ :- महात्मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजनेंतर्गत प्रोत्साहनपर लाभासाठी पात्र ठरलेल्या परंतू आधार प्रमाणिकरण न झालेल्या शेतकऱ्यांना आधार प्रमाणिकरणासाठी दि.७ सप्टेंबरपर्यंत सुविधा उपलब्ध करुन देण्यात आली आहे. यासाठी केवळ ३ दिवस शिल्लक असून या कालावधीत प्रमाणिकरण करण्याचे आवाहन करण्यात आले आहे. कर्जमुक्ती योजनेंतर्गत जिल्ह्यातील आर्णी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com