गांधीबाग में ट्रांसफार्मर में लगी आग

नागपुर :- नंगा पुतला चौक गांधीबाग में स्थित ट्रांसफार्मर में कल शाम 5:30 बजे अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई । आग की लपटें देख स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों से आग बुझाने का यंत्र लाकर आग बुझाने का प्रयत्न किया। कोई अप्रिय घटना नही घटी। आग बढ़ते ही गई। लोगों ने उसे बुझाने का भरकर प्रयास किया। किसी ने एमएसईबी और पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी।

यहां की स्थिति देखी जाए तो बड़ी विकट है इस ट्रांसफार्मर के पास पानीपुरी, दाबेली, सेव पुरी की दुकानें रोज लगती है। जहां भीड़ भी काफी रहती है। ट्रैफिक की समस्या भी यहां नित्य की बनी हुई है। मनपा की तरफ से अतिक्रमण कारवाई की जाती है, लेकिन दूसरे दिन पुनः परिस्थिति जस की तस यहां नजर आती है।

 

ट्रैफिक पुलिस भी यहां अनदेखी कर आगे बढ़ जाती है। लेकिन गांधीबाग बगीचे के पास में यदि कोई कार लगाकर जाता है तो उस पर ट्रैफिक पुलिस जामर लगाकर रोजाना सैकड़ों रुपए जुर्माना वसूल करती है । लेकिन इस चौक पर बिगड़ी हुई ट्रैफिक समस्या की अनदेखी करती है। जिससे यहां किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगो में ट्राफिक पुलिस के प्रति रोष नजर आता है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com