शरद पवार द्वारा मोहम्मद यूनुस को दिया गया’पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार वापस लें!

– बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के लिए मोहम्मद यूनुस जिम्मेदार!

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बाद डॉ. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई सरकार बनी। लेकिन डॉ. यूनुस के कार्यकाल में हिंदुओं पर हमले, हत्या, लूटपाट, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार, जबरन विस्थापन और मंदिरों का विध्वंस जैसी घटनाओं में भयावह वृद्धि हुई। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय और अन्य समूहों को सुरक्षित माहौल देने में डॉ. मोहम्मद यूनुस पूरी तरह विफल रहे हैं। इस विफलता को लेकर पूरे भारत में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। हिंदू जनजागृति समिति ने मांग की है कि 2007 में सकाल समूह द्वारा डॉ. मोहम्मद यूनुस को दिए गए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, जिसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के हाथों प्रदान किया गया था, को तुरंत वापस लिया जाए।

महाराष्ट्र में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण की जोरदार वकालत करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) का यह दोहरा मापदंड क्यों है? बांग्लादेश के हिंदू, बौद्ध, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति सहानुभूति क्यों नहीं दिखाई जाती? क्या बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत के अल्पसंख्यकों की तरह सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार नहीं है? बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर बढते अत्याचारों और डॉ. मोहम्मद यूनुस की चुप्पी न केवल अचंभित करने वाली है, बल्कि मानवता और मानवाधिकारों के विरुद्ध है। हिंदू जनजागृति समिति ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) से इन अत्याचारों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने और डॉ. यूनुस को दिया गया पुरस्कार तुरंत वापस लेने की मांग की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ॲग्रीस्टॅक प्रकल्पाच्या शेतकऱ्यांची नावनोंदणी करण्याच्या पहिल्याच दिवशी उडाला फज्जा

Tue Dec 17 , 2024
– साईटच काम करत नसल्याने वाकेश्वर येथील तलाठी कार्यालयात आलेल्या 70 शेतकऱ्यांपैकी एकाही शेतकऱ्यांची नोंदणी झाली नाही – तलाठी मुकेश नंदेश्वर अरोली :- मौदा तालुक्यातील टप्पा टप्प्याने प्रत्येक गावात सर्व शेतकऱ्यांना त्यांचे शेतकरी ओळख क्रमांक फार्मर आयडी तयार करण्याकरता मोहीम राबविण्यात येणार आहे. त्या मोहिमेची सुरुवात आज सोमवार 16 डिसेंबर 2024 पासून सुरुवात झालेली असून, पहिल्याच दिवशी ऍग्री स्टॅग प्रकल्पाच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!