– युकां ने शेलके के पक्ष में उठाई आवाज
नागपुर :- विधानसभा चुनाव में हार के बाद मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मंगलवार को युवक कांग्रेस केपदाधिकारियों ने प्रेस परिषद में हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. साथ ही कहा कि पूरे राज्य में पार्टी की जो हार हुई है उसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी के सारे पदाधिकारियों को इस्तीफा दे देना चाहिए. युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष तौसीफ खान के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी प्रेस परिषद में उपस्थित थे.
हार के बाद उम्मीदवार बंटी शेलके ने पटोले पर गंभीर आरोप लगाकर खलबली मचा दी थी. जानकारी के अनुसार बंटी ने दिल्ली जाकर प्रदेश प्रभारी चेन्निथला को नोटिस का जवाब दिया. युकां के पदाधिकारियों ने कहा कि मध्य नागपुर सीट से उम्मीदवारी मांगने वाले 32 लोगों में से किसी ने पार्टी उम्मीदवार के लिए काम नहीं किया. मंच पर केवल चेहरा दिखाने ये उपस्थित रहते थे. प्रदेश प्रभारी पश्चिम नागपुर में ही प्रचार कर रहे थे. कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक रमेश पुणेकर और निर्दलीय मोहम्मद कलाम का काम कर रहे थे. खुद पटोले ने पुणेकर का भीतर से समर्थन करने का आरोप भी लगाया. सवाल किया कि कांग्रेस की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है. यह भी खुलासा किया कि महासचिव अतुल कोटेचा के 168 नंबर बूथ पर 1201 वोट थे. इसमें से 600 मत डाले गए जिसमें से भाजपा को 501 और कांग्रेस को सिर्फ 88 वोट मिले. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. प्रेस परिषद में युकां महासचिव इरफान काजी, सचिव सहदेव गोस्वामी, सेवादल के नाना दुरूगकर, अरशद अंसारी, नावेद शेख, मोईज शेख, आकाश गुप्ता, नैन तरवटकर, बबन दुरूगकर, उषा खरबीकर, अशोक निखाडे, भरत गुप्ता, अभय रणदिवे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.