– मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग
बैतूल :- वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दयाराम पंवार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पंवार समाज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। समाज का आरोप है कि विशेष समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय के कुछ यूट्यूब चैनल और पोर्टल के साथ मिलकर रामकिशोर पंवार के विरुद्ध झूठी शिकायतें कर, मानसिक प्रताड़ना और समाज की छवि को ठेस पहुंचाई है। संगठन ने इन झूठी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
समाज का कहना है कि रामकिशोर पंवार की छवि को धूमिल करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और कुछ तथाकथित पोर्टल और यूट्यूब चैनल इन्हें बढ़ा-चढ़ा कर प्रसारित कर रहे हैं। संगठन का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक शासकीय दस्तावेज, जो कि पंवार के खिलाफ जनसंपर्क संचलनालय भोपाल द्वारा भेजा गया था, इसको सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। पंवार समाज संगठन का मानना है कि इस गोपनीय शासकीय पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने से रामकिशोर पंवार की छवि धूमिल हुई है। संगठन ने इस कृत्य को गंभीर अपराध मानते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
रामकिशोर पंवार का कहना है कि उन पर लगातार झूठी शिकायतें की जा रही हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत की थी, परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। पंवार समाज ने चेतावनी दी है कि अगर रामकिशोर पंवार की जान-माल को किसी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसके जिम्मेदार वही लोग होंगे जो उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
अंकित पंवार पर झूठे अपहरण मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
इसके साथ ही पवार समाज संगठन ने यह भी मांग की है की सारणी निवासी अनिल खवसे द्वारा कई बार आवेदन देकर अपील की गई परंतु आपके द्वारा आरोपियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
दूसरी ओर, पंवार समाज ने अंकित पंवार के खिलाफ दर्ज अपहरण मामले में भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाज का कहना है कि दिनदहाड़े दो लड़कियों का अपहरण दोपहिया वाहन से करना संभव नहीं है। समाज ने एसपी बैतूल से अनुरोध किया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। समाज का मानना है कि अंकित पंवार का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्हें जानबूझकर फंसाने के लिए यह मामला दर्ज किया गया है। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों हुए दो लड़कियों के अपहरण प्रकरण में समाज आपका ध्यानाकर्षण निम्न बिंदुओं पर कराना चाहता है कि यह दिनांक 18/10/2024 दोपहर लगभग 11:00 बजे सोहागपुर जोड पर नीलकंठ ढाबे के पास दो लड़कियों के तथा कथित अपहरण का मामला पुलिस ने आरोपी अंकित पंवार के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है।यह कि लड़कियों द्वारा बताई जा रही कहानी में पूर्णतः फर्जी है जैसे कि यह मामला दिन दहाड़े चलती रोड पर हुआ और वाहन दो पहिया था कि चौ पहिया। दो पहिया वाहन से दो लड़कियों का अपहरण चलती गाड़ी में नशे की वस्तु सुंघा कर करना अप्रशांगिक होकर असंभव है।
यह कि संदेह का एक बिंदु यह भी है कि क्या जिसे आरोपी बनाया गया है उसे पहले से ही पता था कि लड़कियां लिफ्ट मांगेगी इसलिए उसने अपने साथ बेहोशी का स्प्रे रखा था। यह मान भी लिया जाए तो बेहोशी का स्प्रे एक लड़की पर करने पर दूसरी ने प्रतिरोध नहीं किया यह भी संदेह के घेरे में है। यह कि अंकित पंवार का कोई भी अपराधिक रिकार्ड नहीं है। उसे जबरन फंसाने की
नियत से यह कृत्य किया गया है। अतः महोदय जी से सादर निवेदन है कि इस मामले की सघन, उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की जाए उसके बाद ही अंकित को आरोपी मानते हुए कार्यवाही की जाए।