धम्म चक्र परिवर्तन दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान कार्यक्रम

नागपूर :- दो सम्मानित महिलाओं का जिन्होंने बीपीएल और शोषित समुदाय के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, जो विशेष रूप से सिकल सेल विकार से पीड़ित हैं।

जया संपत रामटेके, स्वर्गीय पद्मश्री संपतराव रामटेके की पत्नी, जिन्होंने पीड़ित समुदाय के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

मंगला चाहंदे मानकर 25 वर्षों से अधिक समय से बोधनकर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सिस्टर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं, जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय से सिकल सेल से पीड़ित समुदाय के निःशुल्क उपचार के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपनी चिकित्सा सेवाओं का भरपूर योगदान दिया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त परमिंदर सीसीआईटी,पूर्व सीसीआईटी धनंजय धार्मिक,अनिल कुमार पूर्व सीसीआईटी,पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त न्यूरोलॉजिस्ट,डॉ. उदय बोधनकर कार्यकारी निदेशक कॉमहैड यूके अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल रोग विशेषज्ञ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। और डॉ. सुनील खापर्डे सलाहकार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार अभिनंदन समारोह आयकर कर्मचारी महासंघ, आयकर एससी एवं एसटी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 68वें धम्म चक्र परिवर्तन दिवस के शुभ अवसर पर क्रिम्स अस्पताल के सामने, रामदासपेठ नागपुर में आयोजित किया गया था।

आईटीएसईडब्ल्यूए और आईटीईएफ नागपुर के सम्मानित सदस्यों की ओर से सादर प्रणाम.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेशासाठी अर्ज आमंत्रित

Wed Oct 16 , 2024
यवतमाळ :- जवाहर नवोदय विद्यालय, बेलोरा तालुका घाटंजी येथे सी.बी.एस.ई. अभ्यासक्रम असलेल्या वर्ग 9 वी तील रिक्त जागांसाठी ऑनलाईन प्रवेश अर्ज शैक्षणिक वर्ष 2025-26 करिता मागविण्यात येत आहेत. विद्यालयात प्रवेश घेण्यास इच्छुक विद्यार्थ्यांची प्रवेश परीक्षा शनिवार दिनांक 8 फेब्रुवारी रोजी जवाहर नवोदय विद्यालय, बेलोरा ता. घाटंजी तसेच आवश्यकता असल्यास अन्य परीक्षा केंद्रावर होणार आहे. ऑनलाईन प्रवेश अर्ज https://cbseitms.nic.in/२०२४/nvsix व www.jnvyavatmal.com […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com