– बेटियां शक्ती फाउंडेशन की अनोखी पहल
नागपुर :- नवरात्र के पावन पर्व में दुर्गाष्टमी के अवसर पर बेटियां शक्ती फाउंडेशन नागपुर द्वारा आयोजित नागपुर के सबसे बडे कन्या पूजन कार्यक्रम में फाउंडेशन ने २०१ कन्याओं को प्रती कन्या दस लाख रूपये का जीवन बीमा संरक्षण देकर एक अनोखे तरीके से नवरात्री का पर्व मनाया गया.
सन २०१९ से बेटियां शक्ती फाउंडेशन द्वारा बडे स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शहर के सबसे भव्य कन्या पूजन एवं कन्या भोजन कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीधर आडे की संकल्पना से इस दुर्गाष्टमी के पर्व पर शहर की पांच वर्ष से अधिक तथा बारह वर्ष से कम आयु की २०१ कन्याओं को दस लाख रुपये प्रती कन्या जीवन संरक्षण बीमा निःशुल्क प्रदान किया गया. दुर्गाष्टमी को आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में भव्य कन्या पूजन एवं कन्याभोजन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत मिश्रा, स्वामीधाम के प्रमुख दिनकर कडु, इंडिया पोस्ट बैंक व्यवस्थापक मोहन दुसावार, पुलक मंच परिवार के रमेश उदेपुरकर उपस्थित थे.अरविंद पाठक, संजय सावनसूखा, सुबेदार मेजर विजय मालेवार, विनोद शिरपुरकर, प्रभाकर आकोटकर, राजेश अलोने, सुनील पवार, निलेश व्यास, सतीश राउलकर इन सभी भूतपूर्व सैनिकों समेत शुभांगी नांदेकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के सफलता हेतु अमरसिंग बावनकर, अमोल राऊत, लक्ष्मण गोमासे, लोकेश कलसुले, मुन्नालाल कनोजिया, अतुल वासनिक, अर्पित अग्रवाल, मिना ताकोटे आदि ने परिश्रम किया तथा गोस्वामी डेअरी के हर्षल गिरी द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.