नागपुर नगरी में बहेगी दिव्य श्री राम कथा की गंगा

– दिव्य श्री राम कथा 27 से 29 तक आयोजित

नागपुर :- 3 दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा का भव्य आयोजन श्री शंकराचार्य कुटुम्बकम, नागपुर की ओर से शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज के मुखविंद से भेंडे ले-आउट, मोखरे कॉलेज के पास,त्रिमूर्ति नगर में 27 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित की गई है। इसका समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है।

आयोजन की संयोजिका विधि झा व चंदन गोस्वामी ने बताया कि प्रथम दिवस शुक्रवार, 27 सितंबर को भव्य कलश यात्रा सुबह 10 श्री गजानन महाराज मंदिर से कथास्थली भेंडे लेआऊट, गणेश मैदान के लिए निकाली जाएगी। पश्चात कथा दोपहर 3 से आरम्भ होगी। 28 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक श्री वृद्धि महालक्ष्मी यज्ञ होगा। पश्चात कथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। रविवार 29 सितंबर को सुबह 9 बजे श्री वृद्धि महालक्ष्मी यज्ञ होगा। पश्चात कथा दोपहर : 3 बजे होगी। इसी दिन शाम 7 बजे भव्य महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

श्री राम कथा के मुख्य अतिथि के रूप में सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विशेष अतिथि पूर्व महापौर व मानद सचिव संदीप जोशी, दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते, एम एल सी भाजपा के प्रवीण दटके, उत्तर नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े, एम एल सी शिवसेना कृपाल तुमाणे, आमंत्रित अतिथि डॉ. उपेन्द्र कोठेकर, बंटी कुकडे, सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। सभी धर्मानुरागियों से बड़ी संख्या में दिव्य श्री राम कथा में उपस्थिति की अपील आयोजन समिति ने की है।

26 को होगा शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती का नगर आगमन 

27 से 29 सितंबर तक भेंडे ले-आउट, त्रिमूर्ति नगर में आयोजित की जा रही दिव्य श्री राम कथा के लिए शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती का नगर आगमन 26 सितंबर को होगा। हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पश्चात कार के काफिलों के साथ वे अपने त्रिदिवसीय निवास स्थान रवि भवन की ओर प्रस्थान करेंगे। सफलतार्थ आयोजक मंडल के रितेश गावंडे, मुन्ना यादव, किशोर वानखेडे, मिनाक्षी तेलगोटे, प्रकाश भोयर, लहुकुमार बेहते, पल्लवी शामकुले, आयोजन समिति के गोपाल नागडिया,वर्षा चौधरी, माया हाडे, स्नेहल गोतमारे, नीलेश राऊत, पूनम तिवारी, नीना मिश्रा, शेखर सोनी, ज्योती द्विवेदी, सुमन मिश्रा व सभी दक्षिण पश्चिम के नागरिक प्रयासरत हैं। सभी से संयोजिका विधि झा व आयोजन समिति ने बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महावितरण कि ओर से ग्रा.पं.येसंबा उपसरपंच धनराज हारोडे का सत्कार 

Wed Sep 25 , 2024
कोदामेंढी :- महावितरण के अधिकारीयों की ओर से मौदा पंचायत समिती अंतर्गत आने वाले ग्रा.पं.येसंबा के उपसरपंच धनराज हारोडे इन्होंने रूफ टॉप सोलर कि लोगो को जानकारी देकर स्वयं सोलर कनेक्शन लिया. इसलिए महावितरण की तरफ उनका सत्कार किया गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस इनके तरफ से उनका अभिनंदन किया गया है . भ्रमणध्वनी पर उनसे बातचीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com