नागपूर :- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार के सदस्य जाटोतु हुसेन ने वेकोलि में अनुसूचित जनजाति की स्थिति की समीक्षा की। दिनांक 29.07.2024 को हुसेन ने वेकोलि के नागपुर स्थित मुख्यालय में यह समीक्षा बैठक ली। बैठक में अनुसूचित जनजाति के लिए समुचित आरक्षण, कार्य निष्पादन में उनकी भूमिका, समान अवसर आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की पूर्व सदस्य माया इवनाते की विशेष उपस्थिति रही। बैठक के दौरान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए वेकोलि में अनुसूचित जनजाति की स्थिति पर सदस्य को विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर आयोग से हुसेन के निजी सचिव अशोक कुमार लक्कार्सू तथा वरिष्ठ अन्वेषक मनीष राज, वेकोलि के महाप्रबंधक (औ.सँ.) आर. के. सिंह, एस.सी./एस.टी. सेल के नोडल अधिकारी अतूल बनसोड, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के पूर्व, गार्ड ऑफ़ हॉनर के साथ सदस्य जाटोतु हुसेन का वेकोलि में स्वागत किया गया। इसके उपरान्त उन्होंने वेकोलि में अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रतिनिधित्व करने वाले संघटन सिस्टा एवं एससी/एसटी/ओबीसी कौंसिल के प्रतिनिधियों से भेंट की।