कोदामेंढी :- यहां एवं परिसल में शनिवार 20 जुलाई पाहटिया से सवेरे 11:00 बजे तक जमकर बादल बरसने से खेत ,खलियान ,नदी ,नाले भर गए हैं .नदी ,नाले दुथडी भरकर बह रहे हैं .यहां एवं परिसल के अनेक किसानों ने पश्चिम महाराष्ट्र के धरती पर मल्चिंग पेपर से ड्रिप कर हरी मिर्च की बुवाई की है. लेकिन आज के भारी बारिश ने नदी नाले के पास वाले किसानों के हरी मिर्ची वाले खेत पानी में डूब गए हैं .इसलिए उन्हें बहुत आर्थिक नुकसान होने वाला है.
संबंधित विभाग ने जल्द से जल्द पंचनामे कर नुकसान भरपाई देने की मांग सावंगी के किसान हेमराज हेड़ाऊ, मोरेश्वर हेड़ाऊ, मदन साहू समेत परिसल के पानी में डूबे हरी मिर्च के खेत वाले किसानों ने की है.