नागपूर :- नागपुर के धरमपेथ विज्ञान महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रा युगल रायलू को हाल ही में हैदराबाद स्थित हेनरी मार्टिन अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा उनके दीक्षांत समारोह में मानद डी लिट् डिग्री द्वारा नवाज़ा गया है. संस्था द्वारा इस वर्ष दो अंतर्राष्ट्रीय एवं सात भारतीय बुद्धिजीवियों को इस डिग्री से नवाज़ा गया है जर्मनी के प्रो. देतलेव कोंचे एवं श्रीलंका के रेव्ह. एबेनेज़ेर जोसफ को संस्था द्वारा डी लिट् डिग्री प्रदान की गई ।
प्रा रायलु ने लम्बे समय तक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अंतर्धर्मीय सम्वाद के बारे में मार्गदर्शन किया है. वैश्विक मानव फलसफा पर उनके लगातार व्याख्यान होते रहे हैं हेनरी मार्टिन संस्था में प्रा रायलु विदेशी छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक विविधता एवं एकता के बारे में मार्गदर्शन करते आए हैं. “ विविधता एवं धर्म निरपेक्षता” इस विषय पर प्रा रायलू के व्याख्यानों को काफी सराहा गया है. उनके इन्ही कार्यों के लिए प्रा रायलु को डी.लिट् दी गयी है ।
प्रा रायलू 35 वर्षों के प्रदीर्घ कार्यकाल क्व बाद धरमपेथ विज्ञान महाविद्यालय से रिटायर हुए हैं. विद्युत् अभियांत्रिकी के स्नातक प्रा रायलु को मानव संसाधन में एम् बी ए, एवं अंगरेजी साहित्य में डॉक्टरेट प्राप्त है. वर्ष 2010 में उन्हें महाराष्ट्र शासन द्वारा आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है .