नागपुर :- सकल जैन युवा संघ महावीर युथ क्लब और पुलक मंच परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सकल जैन प्रीमियर लीग अमरस्वरुप फाऊंडेशन प्रायोजित एसजेपीएल 2023 डे-नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक महावीर नगर प्रांगण मे संपन्न हुआ.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जैन समाज की दस टीमो के बीच डे -नाईट मुकाबला किया गया. जिसके निर्णायक फायनल मैच में कोठारी पॅंथर्स का मुकाबला महावीर* टायटन्स से रोमांचित रहा. कोठारी पॅंथर्स ने फिर से बाजी मार कर विजेता बनी एवं महावीर टायटन्स को उपविजेता पद प्राप्त हुआ.*
*विजेता टीम को स्व. हरीश भाई जैन हिकावत की स्मृती स्मृति में 25,555 रुपये और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। और उपविजेता टीम को महावीर टायटन्स को राकेश पाटनी परिवार की और से 15,555 रुपये और ट्रॉफी अमरस्वरुप परिवार के विश्वस्त मनीष मेहता, प्रकाश मारवडकर, नितिन नखाते, सतीश पेंढारी, दिलीप राखे , नितिन महाजन, प्रशांत भुसारी के हस्ते पुरस्कार ओर ट्रॉफी प्रदान की .टुर्नामेंट के संयोजक व संचालन कर्ता बाहुबली पलसापुरे, मनीष गिल्लरकर, विजय जव्हेरी, सुरज पेंढारी, प्रदीप तुपकर, श्रीकांत तुपकर, सचिन नखाते संयोजन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि ललित कोठारी, जगदीश गिल्लरकर, पिंटु जैन हिकावत, सुहास मुधोलकर, भुविश मेहता, संदेश गोलछा, मोहसीन जफर खान, मुकेश जैन, पवन झांझरी के उपस्थिती में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू मनोज बंड, प्रशांत सवाने, रमेश उदेपूरकर, संजय नखाते, चंद्रकांत काटोलकर, प्रतीक जैन, नीरज पलसापुरे, रितेश जैन, संदीप पोहरे, कमलेश गुलालकरी के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ।