काटोल-नागपुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना

*सोनखंब-ताराबोडी शिवारा में घटना*

*मेंढेपठार (बाजार) दुर्घटना में छह की मौत*

*एक साथ निकली छह शव यात्रा**

काटोल :-16 दिसंबर को रात 01:00 बजे के बीच काटोल-नागपुर रोड पर मौजा सोनखंब और ताराबोडी के बीच ट्रक तथा कॉलीस कार के भिड़ंत में कॉलिस कार सवार ‌के छह लोगों की मौत हो गई तथा एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चिखले की बेटी के विवाह समारोह के बाद नागपुर में रिसेप्शन के बाद कोलिस कार क्रमांक MH 31-BW-1111 से अपने गृहनगर मेंढेपठार (बाजार) लौट रहे थे. वे काटोल से नागपुर मार्ग के सोनखांब-ताराबोडी शिवार पहुंचे।इस बीच काटोल से नागपूर जा रहे ट्रक क्रमांक एम एच 40-एके-3817, ने कॉलीस कार को जबरदस्त टक्कर मारी, इस भयानक टक्कर में कॉलिस कार चकनाचूर हो गई। तथा‌ कॉलीस कार में सवार, वैभव साहेबराव चिखले (30), रमेश ओंकार हेलोंडे (53), सुधाकर रामचन्द्र मानकर (४५) , अजय दशरथ चिखले (४५), मयूर मोरेश्वर इंगळे (२५), विठ्ठलराव थोटे , सभी मेंढेपढार (बा)इनकी मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जगदीश ढोणे का इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस मौके पर पहुंची और काटोल-नागपुर मार्ग पर यातायात जाम शुरू कर घटणा स्थाल पंचनामा किया.

इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनामे सभी किसान परिवार के छह लोगों के मृत से मेंढेपठार (बाजार)तथा आसपास के इलाके में शोक फैल गया है. काटोल थाने के पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

भयानक दुर्घटना मे मेंढेपढार (बा) गाव के‌ छह लोगों के मृत्यू के चलते संपूर्ण गांव में सन्नाटा पसर गया था.

दुर्दैवी घटना में मृत सभी छह मृतकों के शवविच्छेदन के बाद मृत कों के सभी छह शव मेंढेपढार(बा) पहूंचे ही सभी गांववासियों के वातावरण गमगहईम हो गया था.

सभी मृत कों का अंत्यसंस्कार एक साथ ही मेंढेपठार(बा) गांव से एक ही समय में छह शवयात्राएं निकाली गईं और सभी को अंतिम दर्शन के लिए मुख्य चौराहे पर रखा गया।

पूर्व गृह मंत्री और विधायक अनिल देशमुख के प्रमुखता मे शोक सभा कर सभी मृतकों को सामुहिक श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर, प्रवीण जोध, सलिल देशमुख, संजय डांगोरे, राजेंद्र हरणे, निशिकांत नागमोते, काटोल के एसडीओ शिवराज पडोले,तथा काटोल, नरखेड़ तालुका के सामाजिक पदाधिकारी और हजारों शोक संतप्तजन श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

 *घटनास्थल का निरीक्षण किया*

इस मौके पर इस क्षेत्र के विधायक और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, नागपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम द्वारा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भविष्यातील ‘हिमा दास’ तयार होण्यासाठी खेळाडूंच्या मागे भक्कमपणे उभे रहा : ना. नितीन गडकरी

Mon Dec 18 , 2023
– हिमा दास यांच्या हस्ते क्रीडा संघटनांना ध्वज वितरीत – १२ ते २८ जानेवारी २०२४ दरम्यान खासदार क्रीडा महोत्सव रणसंग्राम – ५५ खेळ, ६६ क्रीडांगण, ६५ हजार खेळाडू, १ कोटी ३५ लाखांचे पुरस्कारhttps://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 नागपूर :- नागपूर शहरातील खेळाडूंना राष्ट्रीय आणि आंतरराष्ट्रीय स्तरावरील स्पर्धांसाठी व्यासपीठ उपलब्ध व्हावे या उद्देशाने खासदार क्रीडा महोत्सवाची सुरूवात करण्यात आलेली आहे. खेळाडूंना प्रोत्साहन मिळावे व त्यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com