नागपुर :- 25 और 26 नवंबर को अमरावती में हुई खेलो मास्टर्स गेम राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में नागपुर के श्रीधर आडे पैंतीस वर्षीय ग्रुप में लांग जंप क्रीडा प्रकार में 6:75 मीटर लांग जंप लेकर इसके पूर्व का 2016 में केरल के अलेक्स थॉमस 6:21 मीटर लांग जंप का रिकॉर्ड तोड दिया हैं।
बेटियां शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्रीधर आडे क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब द्वारा विदर्भ के युवक-युवतियों के लिए सेना पुलिस भरती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। मास्टर एथलेटिक्स में उत्कृष्ठ राष्ट्रीय खिलाडी श्रीधर आडे पहचाने जानेवाले वरिष्ठ एथलेटिक्स चंद्रशेखर महाडिक के मार्गदर्शन में लांग जंप की प्रैक्टिस करते हैं। उनके इस रिकॉर्ड के लिए जिला खेलो मास्टर एसोसिएशन की अध्यक्षा अर्चना कोट्टेवार, प्रशांत मिश्रा, मनीष मेहता, अरविंद पाठक, डॉ. शारदा नायडू, डॉ. प्राजक्ता गुप्ता, सूबेदार मेजर विजय मलेवार, विनोद शिरपुरकर, अमोल राउत, शुभांगी नांदेकर, राजेश अलोने, संजय सावनसुखा, डॉ. शीतल सिंह, प्रभाकर आकोटकर, अर्पित अग्रवाल, अतुल वासनिक, लक्ष्मण गोमासे, ज्ञानेश्वर हिरूलकर, आकाश खोब्रागडे आदि ने अभिनंदन किया हैं।