नागपुर :- फेसबुक पर पुलिस इंस्पेक्टर के नाम की आईडी बनाकर साइबर ठग ने कांग्रेस नेता को चूना लगा दिया. तबादले के कारण घर का सामान बेचना है कहकर उसने खाते में 1.12 लाख रुपये जमा करा लिए.
आईबीएम रोड, गिट्टीखदान निवासी रिजवान खान रूमनवी ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस और गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में की है.
रिजवान शहर कांग्रेस कमेटी में पश्चिम नागपुर के अध्यक्ष हैं. समाजसेवी होने के कारण किसी समय गिट्टीखदान थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर के साथ उनकी पहचान थी. दोनों की बातचीत भी होती रहती थी. साइबर ठग ने इंस्पेक्टर ने नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली. मंगलवार को उनकी फेसबुक आईडी से रिजवान को मैसेज आया. इस मैसेज में बताया गया कि उनका ट्रांसफर नागपुर से बाहर हो गया है, इसीलिए घर का फर्नीचर सहित अन्य वस्तु वाजिब दाम में और जल्दी बेचना है.
रिजवान ने चैटिंग पर ही सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने आरोपी द्वारा बताए गए खातों में 1.12 लाख रुपये जमा कर दिए. इसके बाद कोई रिप्लाय नहीं आया. रिजवान ने इंस्पेक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि उनके नाम पर कोई फर्जी आईडी चला रहा है और लोगों को मैसेज भेज रहा है. रिजवान के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस तरह की ठगी के मामलों से अवगत होने के बावजूद वे जाल में फंस गए. उन्होंने पुलिस को पेमेंट की विस्तृत जानकारी जानकारी दी. साइबर पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.