नागपूर :-एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट, नागपुर प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे व्यास कथाकार के प्रक्षिषण का प्राथमिक शिक्षा वर्ग का सफलता पूर्ण समापन समारोह कार्यक्रम का समापन हुआ।
केंद्रीय कार्यालय से आए आशीष मिश्र ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा की जिस प्रकार से आचार्य लोगों द्वारा प्राथमिक शिक्षा दी गई है उसका सभी ने लाभ लेना चाहिए। हमारी संस्कृति, संस्कार, परंपरा और सनातन धर्म से संबंधित कौशल विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है बच्चों में यह कौशल और गुण आ जाने से भविष्य उज्जवल रहता है।
गमन महाराज ने बच्चों को आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया की शिक्षा पूर्ण होने के बाद जब व्यास कथाकार के रूप में हमें दूरदराज के क्षेत्रों में जाना होता है तो वहां अनेकों प्रकार की चुनौतियों का सामना करना होता है। गमन महाराज ने अलग-अलग प्रकार की चुनौतियां और उससे किस तरह से सामना किया जाए उसका भी पूरा उल्लेख किया।
आए हुए प्रशिक्षणार्थी ने अपने अनुभव कथन में बताया कि किस तरह से एकल श्री हरि नागपुर में प्रशिक्षण लेने से उनका पूर्ण रूप से स्वभाव, सोच व व्यहवार में परिवर्तन आया है। अब वे साधारण बालक न हो कर आध्यात्मिक हो गए है।
एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट नागपुर समिती के पदाधिकारी का आशीर्वचन में अध्यक्ष कृष्ण दायमा ने बच्चों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की प्रशंशा करते हुए कहा कि यहां ली गई शिक्षा पूरे जीवन काल काम आयेगी। अध्यक्षा शकुंतला अग्रवाल ने कहा की यहा ली गईं शिक्षा से विद्यार्थी आदिवासी क्षेत्र में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर सकेंगे। कुमकुम अग्रवाल ने समझाया कि आज ये बच्चे दूसरों के पैर छूते है, व्यास कथाकार बनने के बाद में सब इसके पैर छुएंगे। बी सी भरतिया ने उद्धरण दे कर प्रेरणा दिया की कुछ अच्छा पाने कड़ी मेहनत करनी होती है। श्रीपद शलदार, किशोर धाराशिवकार, पूर्णिमा गोयल, गोविन्द पटेल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
प्राथमिक वर्ग से समापन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य कुंजबिहारी अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, श्रीपद रिसालदार, शंकरलाल जलन, पूर्णिमा गोयल, शंकुंतला टीवीजी अग्रवाल, कृष्ण दायमा, किशोर धाराशिवकार, गोविन्द पटेल, बी सी भरतिया , केंद्र से अमीश मिश्र, गमन महाराज आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
ओंकार मंत्र से कार्यक्रम शुरू हुआ। तदपश्चात दीप प्रज्वोलन शकुंतली, कुंजबिहारी अग्रवाल,कुमकुम अग्रवाल, श्रीपद रिसालदार, शंकरलाल जलन, पूर्णिमा गोयल, कृष्ण दायमा, किशोर धाराशिवकार, गोविन्द पटेल, बी सी भरतिया , केंद्र से अमीश मिश्र, गमन महाराज आदि द्वारा किया गया।
संचालक रोहलदास ने समिती अधिकारियों का परिचय दिया।
प्राथमिक वर्ग में उपस्थित प्रक्षिशनार्थियों द्वारा तीन बार ओंकार मंत्र, एकता मंत्र, विजय महामंत्र, रामस्तुती, हनुमान चालीसा, ध्येय वाक्य की प्रस्तुति की। प्रशिक्षण के लिए आया विद्यार्थीयो द्वारा कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति भी की गई।
पिछले 1 माह से चल रहे प्राथमिक वर्ग का कार्य प्रशिक्षण केंद्र में बहुत ही सुंदर रूप से समाप्त हुआ। इसके अन्नू लद्धड़ और गोविंद पटेल ( दोनों प्रशिक्षण केंद्र संयोजक) का आभार माना गया।