नागपूर :- गर्मी के मौसम मे इंसान की ही हालत पाणी के बगैर कितनी मुश्किल होजती है तो रlस्ते के बेजुबान पशू ,पक्षी प्रनियोंकी हालत पाणी के बिना क्या होगी..कई पशू पक्षी तो केवल गर्मी ओर प्यास के चलते अपना दम तोड हे देते हैं.. भीषण गर्मी मे सभी जलत्रोत्र सुख जाते हैं ओर पाणी की कमी हर जगह मेहसुस होती है.
रlस्ते के बेजुबान पशू पक्षियोंकी प्यास बुझाने के लिये गर्मियो के मौसम मे सभी पशू पक्षियो के लिये पनिकी व्यवस्था करणी चाहिये.. मानवता का धर्म निभाते हुये हर साल की तरह इस साल भी मांगल्य फाउंडेशन ने नागपूर शहर के अलग अलग एरिया मे निःशुल्क पाणी के जलकुंड लगाकर रlस्ते के पशू पक्षी ओर आवारा जाणवरो के लिये पाणी उपलब्ध कराया.
इस पुण्य कार्य मे संस्था के सदस्य भाग्यश्री दर्भे, शांता सोर्ते, पुष्पा मोहाडीकर, आकाश गांधारे, किशोर साळवी, विनर्स बांबोडे, मिलिंद राऊत,सचिन भस्मे ईन्होने सहकार्य किया संस्था की अध्यक्षा चैताली भस्मे इनके अध्यक्षता मे यह कार्य पूर्ण हुवा.
मानेवाडा,नरेंद्र नगर, अंबिका नगर,मानकापूर सुयोग नगर,जोगी नगर, जायदुर्गा लेआऊट, धनगवली नगर,हुडकेश्र्वर, बोरकुटे लेआऊट,विजयानंद सोसायटी, मनीष नगर ,जुना सुभेदार लेआऊट सोमलवाडा आदी एरिया मे जलकुंड लग्वाये गये.