संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- आनंद मैरिज ब्यूरो शहर संस्था द्वारा मेधावी छात्राओं का पुस्तक व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया ।
यह कार्यक्रम काल भैरव मंदिर स्थित अबूजर कोचिंग क्लासेस में डॉ. कमाल अहमद की अध्यक्षता में व आनंद मैरिज ब्यूरो संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र टांडेकर की मौजूदगी में एम.एम. रब्बानी जूनियर कॉलेज के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्फेरा फिरदौस महफूज अख्तर ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामठी में प्रथम स्थान प्राप्त कि, मोहम्मद निहाल अंसारी मोहम्मद सलीम ने 92.17 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया तथा समरा फिरदौस इलियास अहमद ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रही
ज्ञात हो कि मुस्फेरा और निहाल ने गणित में 100 में से 99 अंक प्राप्त किया है उनके गणित के टीचर अबूजर कोचिंग क्लासेस के मुखिया मुदस्सिर का भी पुस्तक व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कमाल अख्तर सलाम ने किया वह आभार अनवारुल हक पटेल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मैरिज ब्यूरो शहर संस्था के कार्यकर्ता ऍड. भीमाताई बोरकर, आकाश जगनित, मनोज अहिरवार, विभा पाटील तथा विद्यार्थियों के पालकगन आदि उपस्थित थे ।