– मानेवाड़ा के बालाजी नगर में भागवत कथा जारी
नागपुर :- सत्संग के माध्यम से मनुष्य भगवान की ओर बढ़ता है। वह भक्ति के सहारे प्रभु के समीप जाता है। उक्त आशय के उद्गार मानेवाड़ा रोड, बालाजी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान चित्रकूट के भागवत कथाकार योगेश कृष्ण महाराज ने कहे। कथा का आयोजन शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया है।कथा के मुख्य यजमान देवीदास देशमुख परिवार हैं।
कथावाचक ने आगे कहा कि श्रीमद्भागवत के श्रवण से प्राणी का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कलियुग में धर्म लाभ और मोक्ष के लिए श्रीमद्भागवत सबसे सरल व सुगम व्यवस्था है। हर व्यक्ति को अपने मन में हरि का स्मरण करते रहना चाहिए जिससे जीवन आनंदमय, मंगलमय हो और आत्म कल्याण की ओर बढ़े। भागवत के श्रवण से मन को शांति व मुक्ति मिलती है। सभी संशय दूर होते हैं। आज व्यास पीठ का पूजन यजमान परिवार ने किया।कथा का समय दोपहर 2 से 6 बजे तक रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील मंदिर समिति ने की ।