जीतो की नागपुर टीम का पदारोहण, अध्यक्ष उज्वल पगारिया, मुख्य सचिव सुधीर सुराणा ने ली शपथ

नागपुर :- जैन समाज के अग्रणी संगठन ‘जीतो’ नागपुर टीम का पदारोहण समारोह हाल ही में आयोजित किया गया. अगले 2 वर्षों के लिए मुख्य विंग, महिला विंग और युवा विंग समिति की घोषणा की गई. समारोह की मुख्य अतिथि अमृता फडणवीस थीं. प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद एव जीतो जेएटीएफ ट्रस्टी अजय संचेती, जीतो अपैक्स प्रेसिडेंट अभयकुमार श्रीश्रीमल चेन्नई, जीतो अपैक्स अध्यक्ष सुखराज नाहर मुंबई, उपाध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल,मुंबई, अजीत सेठिया, राजेश चंदन, संगीता लालवानी, रवींद्र खिवसारा, ऋषभ सावनसुखा, विनोद दुगर, जिगिश शाह उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ नवकार मंत्र से हुआ. जीतो नागपुर के अध्यक्ष उज्ज्वल पगारिया ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया. कार्यक्रम में ई-कौशल्य, अहिंसा रन (मैराथन) और जीतो बॉक्स क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया किया. जीतो नागपुर कमेटी के अध्यक्ष उज्वल पगारिया, उपाध्यक्ष नितिन खारा, दिलीप रांका, राजय सुराणा, मुख्य सचिव सुधीर सुराणा, सचिव राजन ढढ्ढा और जुल्फेश शाह, कोषाध्यक्ष हितेश सकलेचा, संयुक्त कोषाध्यक्ष पवन खाबिया ने शपथ ली.

महिला व युवा विंग के पदाधिकारी

जीतो नागपुर महिला विंग अध्यक्ष के रूप में सीमा कोठारी, उपाध्यक्ष सुनीता सुराणा, भक्ति शाह, मुख्य सचिव मेनका फत्तेपुरिया, संयुक्त सचिव अश्विनी बैद, कोषाध्यक्ष विजया बोथरा ने शपथ ली. साथ ही युवा विंग समिति के अध्यक्ष अमन जैन, उपाध्यक्ष ऋषि सुराणा, श्रेणिक भरत, मुख्य सचिव प्रतीक रांका, संयुक्त सचिव श्रेयांश मोहता, अमन पी जैन, कोषाध्यक्ष आयुष रांका ने शपथ ली. जेएटीएफ से संबद्ध आईएएस सदस्यों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में मनीष मेहता, अश्विन शाह, निखिल कुसुमगर, मनीष छल्लानी, कैलाश गोलेछा, सिद्धार्थ रुणवाल, रजनीश जैन, देविन कोठारी, अतुल कोटेचा, राहुल कोठारी, अर्चना ज़वेरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भरत जैन, आभार प्रदर्शन सुधीर सुराणा ने किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्वामीनारायण मंदिर में कुक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश 

Sat Mar 18 , 2023
नागपुर:- वाठोडा पुलिस थाने के तुलसीनगर स्थित नाले के पास एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सुनील सारथी (21) के रूप में हुई है। मृतक स्वामीनारायण मंदिर में कुक का काम करता था। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की? […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com