महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपूर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत महा मेट्रो द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये लागू की गई महा कार्ड प्रक्रिया अब और आसान कर दी गई है ! महा कार्ड का न्यूनतम बॅलेंस ४१ रुपये से घटाकर २५ रुपये कर दी गई है ! न्यूनतम राशी में १६ रुपये की कमी हुई है ! मेट्रो ट्रेन में सफ़र के लिए महा कार्ड का उपयोग अधिक किया जा रहा है ! नौकरीपेशा और व्यवसायी वर्ग महा कार्ड के माध्यम से मेट्रो किराये मे १० प्रतिशत छुट का लाभ उठा रहे है ! रोजाना काम के सिलसिले में घुमनेवालो के लिए १०० रुपये प्रतिदिन के लिए डेली पास मेट्रो स्टेशन से जारी किए जा रहे है !
महा मेट्रो की ओर से स्कुल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानो के विद्यार्थियो के लिए किराये में ३० प्रतिशत की छुट दी जा रही है ! विद्यार्थी टिकट पर रियायात स्कुल, कॉलेज अथवा शिक्षा संस्थान के परिचय – पत्र और आधार कार्ड के आधार पर प्राप्त कर सकते है ! विद्यर्थियो को मेट्रो ट्रेन में सायकल के साथ सफ़र करने की छुट की गई है ! अनेक विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले रहे है !
• शनिवार, रविवार को छुट
शनिवार और रविवार को विकेंड के दौरान परिवार सहित मेट्रो में सफ़र कर नागपुर दर्शन करनेवालों की भीड मेट्रो ट्रेन में बनी रहती है ! महा मेट्रो की ओर से विकेंड पर किराये में छूट दी जा रही है ! किराये में ३० प्रतिशत की छुट मिलने का लाभ नागरिक उठा रहे है ! विकेंड पर मेट्रो की सवारी परिवार सहित करने की परंपरा बढती जा रही है ! बाहरगांव से आने वाले स्नेहीजन और रिश्तेदारों को मेट्रो का सफर कराना हर व्यक्ती चाहता है, क्योकी शहर के चारों दिशाओ में मेट्रो का संचालन होने से सफर के दौरान शहर की सुंदरता दिखाई देती है !