– कमर्शियल कोल माइनिंग पर जोर,मुंबई के होटल ताज सांताक्रुज में कमर्शियल कोल ब्लॉक ऑक्शन एवं कोयला क्षेत्र में अवसर की थीम पर आधारित निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया।
मुंबई :- गुरुवार को मुंबई के होटल ताज सांताक्रुज में कमर्शियल कोल ब्लॉक ऑक्शन एवं कोयला क्षेत्र में अवसर की थीम पर आधारित निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की। अपने उद्बोधन जोशी ने देश की बढ़ती हुई कोयला आवश्यकताओं के बारे में बात करते हुए कहा की इस दिशा में सरकारी क्षेत्र के साथ- साथ निजी क्षेत्र का योगदान भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी निवेशकों को कोयला क्षेत्र में निवेश करने एवं इस माध्यम से देश की प्रगति में सहभागी होना का आह्वान किया।
सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में महाराष्ट्र में खनन क्षेत्र में विकास को गति देने की बात कही। उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाया की महाराष्ट्र सरकार उनका पूर्ण सहयोग करेगी।
कोयला राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने खनन क्षेत्र में अपेक्षित वृद्धि के बारे में बताया एवं निवेशकों को क्षेत्र के नए अवसरों का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सचिव, कोयला मंत्रालय अमृत लाल मीणा, सचिव खान मंत्रालय विवेक भरद्वाज, कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम. नागाराजू आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने किया।
सम्मेलन में निदेशक तकनीकी (संचालन) जेपी द्विवेदी, सीएमडी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (प्रशासन) नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (खनन) जयंत अलकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।