सदाबहार गीत गाकर किशोर कुमार की स्मृति को अभिवादन 

नागपुर :- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप ने महान गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति सेलिब्रेशन लॉन, दाभा चौक नागपुर में एक संगीत सुमानांजली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर गायकों ने सदाबहार गीत गाकर किशोर कुमार की स्मृति को अभिवादन किया।

इस मौके पर अतिथि गायिका और वॉइस आर्टिस्ट कल्याणी मनोज व्यास ने ‘तू तू है वही’ गीत गाकर अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक-आयोजक मनीष पाटिल ने ‘मेरे सपनों की रानी’, चलते चलते’ सहित साथी गायकों के साथ सदाबहार गाने गाए। प्रवीण भिवगडेने ‘ जिंदगी का सफर, मेरी उमर के नौजवानो’; सूरज शर्मा ने मंजिले पनी जगह है’, ‘जानू मेरी जान’; अहिंसा तिरपुडे ने ‘लेकर हम दिवाना दिल’ ‘आखों मे काजल ‘ यह गीत सहकारी गायको के साथ गाए. विजया वैद्य ने ‘ प्यार का दर्द है’, भगवान लोणारे ने ‘रिम झिम गिरे सावन’ और किशोरी गणवीर ने ‘सलामे इष्क मेरी जान’ ऐसे विविध गीते पेश कीए.कार्यक्रम मनीष पाटिल की फेसबुक आईडी से लाइव था। इसमे प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में ऑफलाइन और ऑनलाइन भाग लिया।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारतरत्न, माजी राष्ट्रपती डॉ. कलाम यांना जयंतीनिमित्त अभिवादन

Sun Oct 16 , 2022
नागपूर :- भारतरत्न, माजी राष्ट्रपती डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम यांना जयंतीनिमित्त विभागीय आयुक्त कार्यालयात त्यांच्या प्रतिमेस उपायुक्त आशा पठाण यांनी पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले. माहिती संचालक हेमराज बागुल, उपायुक्त चंद्रभान पराते, हरिष भामरे, तहसीलदार डॉ. हंसा मोहने, मराठी भाषा सहायक संचालक हरेश सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार आर. के. डिघोळे यांची उपस्थिती होती.      डॉ. ए. पी. जे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!