कांग्रेस के 77 साथी सच्चे साथी का सत्कार 

नागपूर :-महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने कहा है की इंदिरा गाँधी के संकटकाल का हर एक कार्यकर्त्ता एक लाख कार्यकर्तोओं के बराबर है. उन्होंने कहा कह संघर्ष ही कांग्रेस की अनमोल शक्ति है। आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संघर्ष करने की आवशकता है,

कांग्रेस विचार जनजागृति अभियान की ओर से गुरुदेव आश्रम सभागृह मे आयोजित कार्यक्रम मे नानाभाऊ बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने की।  कार्यक्रम में साल 1977 में इंदिरा गाँधी के संकट काल में किये गए जन आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओ का सत्कार किया गया। इस अवसर पर 77 के साथी सच्चे साथी सभी का नानाभाऊ पटोले के हातोसम्मान पत्र देकर सत्कार किया गया।

आरंभ में प्रा. विजय बारसे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी/ कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद ओर आभार प्रदर्शन प्रकाश जाधव ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड. शिरीष तिवारी, मनोज काले , रवि पराते , एड.नंदा पराते , प्रशांत ढाकने , दामोदर धर्माले, किसन निखारे , भीमराव लांजेवार, ममता तोमर, श्याम बागुल , संग्राम सिंग परिहार, सूर्यकान्त उईके , रमेश वरुड़कर, जोसेप फ्रांसिस , दामू चिरकुठे , रशीद भाई, ताराचंद हाड़के , रामप्रसाद गटरे , दिलीप खैरनार , अब्दुल गफ्फार शेख , रमेश पवार, ने प्रयास किया।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com